Lucky Zodiac Sign | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है, उसी तरह प्रत्येक राशि के आराध्य देव होते हैं. आज हम एक ऐसी राशि के बारे में जानेंगे, जिनके आराध्या देव भोलेनाथ हैं. आराध्या देव यानि जिन जातकों पर भगवान अपनी विशेष कृपा हमेशा बनाये रखते है. ऐसे लोगो के ऊपर हमेशा ईश्वर का हाथ होने से उनके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती है. और उनकी तिजोरियां हमेशा धन-दौलत से भरी रहती है.
वही मान्यता है यदि व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार देवता की पूजा करता है तो उसके जीवन में अपार खुशियां आती है. तो आज हम ऐसी ही एक राशि के बारे में बताने जा रहे है जिनके आराध्य देव भगवान भोलेनाथ है. जिनपर शिवजी कभी कोई परेशानी नहीं आने देते है और ऐसे जातको को कभी किसी तरह की आर्थिक दिक्क्तों का भी सामना नहीं करना पड़ता है. आइये जाने लेते है वो कौन सी राशि है जिसके आराध्य देव भगवान भोलेनाथ है :-
इस राशि पर मेहरबान रहते है भोलेनाथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातकों के आराध्य देव भगवान भोलेनाथ होते है. कर्क राशि वालों पर चन्द्रमा का राज रहता है. साथ ही इनकी सोचने की क्षमता भी बहुत तेज होती है. ये लोग अपने कार्यस्थल पर खूब मेहनत करते है. जिससे इनके खून तारीफ भी मिलती है. इन्हे सबके साथ मिलकर चलना काफी पसंद होता है. इनके बड़े अधिकारियो से अच्छे संबंध होते है. इनका स्वभाव ऐसा होता है कि जिससे इनकी ओर लोग जल्दी आकर्षित होने लगते है. इसके चलते इनके अनेकों मित्र होते है. समाज में इनकी एक अलग पहचान होती है. साथ ही लोगो के द्वारा भी इनको काफी सम्मान मिलता है.
इसके अलावा इनका स्वभाव भी काफी जिद्दी होता है. यानि अगर इन्होने किसी चीज़ को पाने की जिद्द ठान ली है तो ये उसको पाकर रहेंगे. इनकी वाणी काफी मीठी होती है. और इसी के दम पर ये लाइफ में खूब पैसा कमाते है. वही पैसा कमाने के साथ कर्क राशि वाले जातक काफी खर्चीले भी होते है. अपनी सुख-सुविधाओं पर ये खूब पैसा खर्च करते है. ये लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है. इसके साथ ही ये जातक अपनी जुबान के बेहद पक्के होते है. किसी को वादा करने के बाद उसको पूरा करने के लिए जी जान लगा देते है. कभी भी अपनी कही बात से मुकरते नहीं है. वही किसी का दुख इनसे देखा नहीं जाता. इसलिए एकदम से इमोशनल हो जाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.