हिसार, Superfast Rapid Train Hisar to Delhi | सरकार की ओर से आम लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और ट्रैफिक की परेशानियों को खत्म करने के उद्देश्य से तमाम रेलवे लाइन, हाईवे और एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को सफर में आसानी हो सके. इसी को ध्यान में रखते हुए हिसार- दिल्ली एलिवेटेड ट्रैक का कार्य शुरू हो चुका है. जिसके बाद, अब हिसार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा. वही इस एलिवेटेड रुट के बनने से यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा सीएम मनोहर लाल द्वारा दी गयी.
बता दें हिसार से दिल्ली जाने वाले लोगो के लिए बन रहा ये एलिवेटेड ट्रैक एकदम मेट्रो की तर्ज पर होगा. वही, इसी एलिवेटिड ट्रैक पर सुपरफास्ट ट्रैन चलेंगी. जिसके बाद हिसार से दिल्ली तक का सफर मात्र पौने 2 घंटे में तय किया जा सकेगा. जबकि वर्तमान में रेल से ये दूरी करीब चार घंटे में पूरी होती है. वही अब इस ट्रैक के बन जाने से यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा इस ट्रैक को हिसार और दिल्ली एयरपोर्ट से भी कनेक्ट किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस योजना को पूरा करने के लिए डीपीआर द्वारा बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
CM ने की रेल मंंत्री से बात
वही इस रुट पर रेल मंत्रालय (Railway Ministry) की ओर से एलिवेटेड ट्रैक बिछवाई जायेगी. हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया फ़िलहाल अभी इस योजना पर बातचीत चल रही है. वही इस एलिवेटेड ट्रैक के बनने से हिसार और दिल्लीवासियों को सुविधा मिलने के साथ उनका सफर भी आसान हो जायेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट को भी एविएशन हब के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है इस एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण को लेकर सीएम मनोहर लाल ने खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातचीत की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.