हिसार | शहर में जाम के चलते लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार की ओर से जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाईवे और रिंग रोड का निर्माण किया जाता है. ताकी लोगो को आने – जाने में सुविधा मिल सके. इसी तरह के जाम से शहर में मुक्ति पाने के चलते एनएनच 9 व एनएच 52 से हाेकर गुजरने वाले बाहरी वाहनाें के लिए प्लानिंग की जा रही है. ताकि ये भारी वाहन शहर में एंट्री न ले सके. इसके लिए एनएच आई (NHI) यानी नेशनल हाई-वे अथाेरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) प्लानिंग कर रहा है.
बता दें एनएच आई (NHI) शहर के बाहरी एरिया में रिंग रोड तैयार करने का प्लान तैयार कर रहा है. जिसके लिए सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए इसकी डीपीआर काे मंजूरी दे दी गई है. अब एनएच आई (NHI) एजेंसी को हायर करके इसकी डीपीआर तैयार करवानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही, हिसार जिला प्रशासन से इसको लेकर रेवेन्यू मैप की भी मांग रखी गई है. अथाेरिटी से जुड़े अधिकारियाें का कहना है कि ढंढूर व मिर्जापुर जंक्शन पर क्लाेवरलीफ बनाये जाने को लेकर ट्रैफिक सर्वे कराया जा रहा है.
ये 18 गाँव होंगे शामिल
बताया जा रहा है रिंग रोड निर्माण के लिए 18 गाँवों के रेवेन्यू रिकाॅर्ड और मैप मांगे गए है. इन 18 गांवाें में तलवंडी राणा, धान्सू, मिर्जापुर, रायपुर, नियाणा, अलीपुर, खरड़, मय्यड़, भगाना, सातराेड कलां, लाडवा, मिरकां, डाबड़ा, कैमरी, देवा, गंगवा, कुतुबपुर व रामायण शामिल है. यानि ये रिंग रोड इन 18 गाँवों की जमीन पर तैयार किया जायेगा. वही मांगे गए रेवेन्यू मैप के आधार पर ही डिटेल प्रोजेक्ट तैयार करने वाली एजेंसी सर्वे करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.