हिसार | हरियाणा के आदमपुर में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. आदमपुर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही तस्वीर साफ हो गई है. आदमपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने जयप्रकाश उर्फ जेपी को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह चुनावी मैदान में खड़े हैं. इस बीच आदमपुर उपचुनाव में जयप्रकाश उर्फ जेपी के नामांकन से नाराज कुरड़ा राम नंबरदार ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है.
INLD में शामिल
कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले कुरड़ा राम नंबरदार को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने अपनी और ले लिया है. वह न केवल इनेलो में शामिल हो गए हैं बल्कि आदमपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार भी घोषित किए जा चुके हैं. इसकी औपचारिक घोषणा चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हिसार में की है.
इस दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भव्य बिश्नोई को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में जानबूझकर जेपी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलोक में कुरड़ा राम नंबरदार का काफी प्रभाव है और यहां के लोग उन्हें आशीर्वाद देकर हरियाणा विधानसभा में भेजेंगे.
टिकट मिलने पर भड़के जयप्रकाश उर्फ जेपी
इनेलो के टिकट पर आदमपुर उपचुनाव में उतरे कुरड़ा राम नंबरदार पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने पार्टी छोड़ते समय कहा था कि भले ही कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया, लेकिन जेपी को बाहरी उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाना चाहिए था. कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर समुदाय को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और जयप्रकाश उनसे भी बदतर इंसान हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस हुड्डा पिता-पुत्र की पार्टी बन गई है. उन्हें जनता की चिंता से कोई लेना-देना नहीं है
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.