हरियाणावासियों को जल्द मिलेगी 2 नेशनल हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी करेंगे 11 जुलाई को शुभारंभ

गुरुग्राम | हरियाणा में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से अनेकों कार्य किये जा रहे है. प्रदेश में कनेक्टिविटी और ट्रैफिक खत्म करने के चलते कई हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि कुछ का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में अब बहुत जल्द हरियाणावासियों दो नए एलिवेटेड हाईवे (Highway) की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 11 जुलाई को जिन दो हाईवे का शुभारंभ करेंगे उनमे गुरुग्राम – सोहना एलिवेटेड हाईवे (Gurugram- Sohna Elevated Highway) और रेवाड़ी- अटेली नेशनल हाईवे -11 (Rewari- Ateli National Highway) शामिल है.

Delhi katra express way

बताया जा रहा है गुरुग्राम – सोहना एलिवेटेड हाईवे (Gurugram – Sohna Elevated Highway) 2 हजार करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस नेशनल हाईवे की लंबाई करीब 22 किलोमीटर होगी. वही गुरुग्राम के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम – सोहना एलिवेटेड हाईवे इस उद्देश्य से बनाया गया है ताकि गुरुग्राम से सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात व्यवस्था सुगम और ट्रैफिक को भी खत्म किया जा सके. इसके साथ ही राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यही एलिवेटेड हाईवे (Elevated Highway) गुरुग्राम से दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे (Delhi- Vadodra Expressway) को भी जोड़ेगा.

इस नेशनल हाईवे का भी होगा शुभारंभ

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस एलिवेटेड हाईवे के साथ रेवाड़ी- अटेली नेशनल हाईवे -11 (Rewari- Ateli National Highway) का भी शुभारंभ करेंगे. जिसको करीब 1148 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस नेशनल हाईवे की लंबाई करीब 30 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से रेवाड़ी-अटेली के लिए लोगो की यात्रा आसान हो जाएगी. ऐसे में ये हरियाणा के कम समय में अच्छे सफर का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही इन हाईवे के बन जाने से दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी.

कोरोना के चलते हुई देरी

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया गुरुग्राम – सोहना एलिवेटेड हाईवे (Gurugram- Sohna Elevated Highway) का निर्माण कार्य साल 2019 में ही शुरू कर दिया गया था. इस कार्य को 2021 में ही पूरा किया जाना था, परंतु कोरोना महामारी के चलते इन परियोजनाओं के कार्य में देरी हुई है, परंतु इन कार्यो को भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा और मोदी सरकार देशभर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.