गुरुग्राम | प्रदेश सरकार ने यात्रियों का सफर आसान करने के लिए हरियाणा में इलेक्ट्रिक और लग्जरी बसों के संचालन का एलान कर दिया है. ऐसे में हरियाणा वासियो को कम किराये में आरामदायक सफर मिलेगा. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 800 लग्जरी बसें शामिल करने का ऐलान कर दिया है. ये सभी बसें पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि बैटरी से चलेंगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया इन बसों के संचालन से पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगेगा.
इन जिलों में होगा संचालन
बता दें हरियाणा रोडवेज की ये 800 इलेक्ट्रिक बसें शुरुआत में हरियाणा के 10 जिलों में चलाई जाएंगी. ये बसें पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बसें होंगी. जिसका कारण में पर्यावरण में ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकना और इसके अलावा दूसरा कारण यह भी है कि भारत को बाहर विदशों से तेल मंगाना पड़ता है. ऐसे में सरकार भारत में तेल की खपत कम करना चाहती है.
वही साल 2030 तक भारत को आत्मनिर्भर बना सरकार का ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने का लक्ष्य है. ये इलेक्ट्रिक बसे एक बार चार्ज हो जाने पर करीब 200 किमी तक चल सकेंगी. साथ ही इन बसों में करीब 50 लोगो के बैठने की क्षमता होगी. सबसे अच्छी बात तो यह है कि इतनी सुविधाओं के बावजूद इन बसों का किराया बेहद कम होगा. फ़िलहाल इनमें 600 नॉन एसी और 200 बसें एसी है.
फ़िलहाल इन बसों के संचालन की अनुमति के लिए नगर निगम सीएमओ (CMO) से अनुमति ली गई है. ऐसे में यदि वह से प्रपोज़ल स्वीकार हो जाता है तो नवंबर महीने तक इन बसों का संचालन हरियाणा में शुरू कर दिया जायेगा. फ़िलहाल सरकार का लक्ष्य इन लग्जरी बसों को एक जिले से दूसरे जिले में चलाने का है. अब धीरे-धीरे इन्हे एक से दूसरे जिलों से भी कनेक्ट किया जा सकता है. क्यूंकि हरियाणा से अन्य जिलों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव, अंबाला, पानीपत, हिसार, करनाल आदि की अधिक दूरी नहीं है. ऐसे में इन बसों को दूसरे शहरों से इंटरकनेक्ट करने में दिक्क्त नहीं होगी.
इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया है. कंपनी की ओर से देश के 5 शहर सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर और कोलकाता के लिए 5,450 बसें देने के लिए टेंडर फाइनल हुआ है. इन सभी बसों की रोडवेज डिपो में चार्जिंग की सुविधा रखी गई है. फ़िलहाल कहां कितनी बसे चलाई जाएँगी उसकी लिस्ट तैयार की गयी है.
कहां कितनी बसें चलेंगी
फरीदाबाद- 100
गुड़गांव – 50
पानीपत – 80
अंबाला – 100
हिसार – 100
रोहतक – 80
करनाल – 100
सोनीपत – 80
यमुनानगर – 80
पंचकूला – 50
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.