गुरुग्राम | दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के शहरों में घूमने के लिए काफी फेमस जगह है. जिनमे आप वीकेंड या इस समर वेकेशन में फैमिली या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते है. आज हम आपको एनसीआर के एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है. जिस शहर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है उसका नाम है गुड़गांव जिसको पहले अब गुरुग्राम के नाम से भी जाना जाता है. तो यदि आप भी इन गर्मियों की छुट्टी या वीकेंड पर कही पास में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. तो आइये जान लेते है इस समर वेकेशन और वीकेंड आप गुड़गांव की इन जगहों को एक्प्लोर कर सकते है.
1. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)
गुड़गाँवो की बेस्ट जगहों में से एक किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स है.जहां आप अपने फैमिली, फ़्रेंस या पार्टनर के साथ वीकेंड पर घूमने जा सकते है. यह गुड़गांव\गुरुग्राम की प्रसिद्द जगहों (Best Places Gurgaon) में से एक है. यहां आप खाने से लेकर थियेटर और एंटरटेनमेंट सभी का लुत्फ़ उठा सकते है. यह भारत की पहली लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर जगह है. इसके अलावा यहां आप कई प्रकार के सांस्कृतिक नाटकों का भी आनंद ले सकते है. यहां आपको खाने में पूरे भारत के व्यंजन मिलेंगे. इसके अंदर का इंटीरियर देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा. बॉलीवुड के कई फेमस सुपरस्टार इससे जुड़े है. और शाहरुख़ खान इसके ब्रांड एंबेसडर है. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स का निर्माण सितंबर 2010 में 2 बिलियन रूपये की लागत के साथ बनाया गया था.
2. साइबर हब (Cyber Hub)
यदि आप गुड़गांव\गुरुग्राम की नाईटलाइफ को एन्जॉय करना चाहते है तो आपको एक बार साइबर हब एक बार जरूर जाना चाहिए. यहां आप कई तरह के पब, लाउंज,रेस्तरां, देशी -विदेशी व्यंजनों का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा आपको यहां कई लाइव कंसर्ट भी देखने को मिल जायेंगे. साइबर हब, साइबर सिटी के ठीक बराबर में स्थित है. यहां आप वीकेंड पर अपनी फैमिली या पार्टनर और फ्रेंड्स के साथ घूमने आ सकते है. यहां आने के बाद आपको काफी रोमांचक महसूस होगा.
3. दमदमा झील (Damdama Lake)
जिन लोगो को नेचर से प्रेम है. वो लोग गुड़गांव\ गुरुग्राम में बनी दमदमा झील एक बार जरूर जाये. यह 24 किमी दूर दक्षिण में स्थित एक सुंदर झील है. वही दिल्ली से इस झील की लगभग दूरी 64 किमी यानी एक घंटे की ड्राइव है. यह एक बेहद शांत और खूबसूरत जगह है. दमदमा झील में आपको प्रकृति के साथ देसी – विदेशी पक्षी देखने को मिल जायेंगे. कहा जाता है कि यह झील प्रवासी पक्षियों की लगभग 190 से अधिक प्रजातियों का घर भी हैं. मानसून के समय में यहां प्रवासी पक्षियों के दिखने की ज्यादा सम्भावनाये बढ़ जाती है. बताया जाता है इस झील का निर्माण साल 1947 में अंग्रेजो द्वारा वर्षा का जल इकठ्ठा करने के लिए किया गया था.
4. सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park)
गुड़गांव में स्थित यह सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी यानी सुल्तानपुर नैशनल पार्क बेहद सुंदर है. यह नेशनल पार्क दिल्ली के धौला कुआं से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस जगह पर आपको सितंबर के मौसम या सर्दियों में पक्षियों की करीब सामान्य और दुर्लभ 250 प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इस नेशनल पार्क में बने चार टावर के जरिये आप पक्षियों को आसानी देख सकते है. सर्दियों के मौसम में यह जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है क्यूंकि सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री तक जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.