AC का यूज करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना बिजली बिल ज्यादा आने के साथ नहीं होगी कूलिंग

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग गर्मियों से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन क्या आप जानते है कि एसी का यूज करने से पहले हमे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अन्यथा आपका बिजली का बिल ज्यादा आने के साथ आपके कमरे में एयर कंडीशनर की कूलिंग भी कम होगी. तो आज हम आपको एसी का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां बताएंगे. जिससे आपके बिजली के बिल की बचत होने के साथ आपके कमरे में कूलिंग भी अच्छी होगी.

ac cooler

एयर कंडीशनर इस्तेमाल से पहले सावधानियां

– यदि आपका AC कूलिंग कम कर रहा है तो इसके लिए आपको एयर फ़िल्टर साफ़ करते रहना चाहिए. क्यूंकि इसपर मिटटी जमा हो जाने से ये कूलिंग कम करता है.

– एसी के इस्तेमाल या कूलिंग नहीं देने पर इसके कंप्रेशर की भी जांच कराते रहना चाहिए. क्यूंकि खराब कंप्रेशर आपका एसी भी खराब कर सकता है.

– समय -समय पर एसी के एयर फ़िल्टर बदलवाते रहने से भी एसी अच्छी कूलिंग करता है.

– कुछ लोग ऐसी चलाते समय दिन के समय खिड़की के पर्दे को खोले रखते है जो कि गलत है ऐसा करने से कमरे में धूप आने के साथ कमरे में कूलिंग ठीक तरह नहीं पाती है. साथ ही इससे बिजली भी ज्यादा खर्च होती है.

-एसी इस्तेमाल से पहले सबसे जरूरी बात है कि ठीक समय पर एसी की सर्विस करानी चाहिए. क्यूंकि एसी की सर्विस यदि आप नहीं कराते है तो इससे आपका AC जल्दी खराब होने के साथ ये कमरे में कूलिंग भी कम देगा. ध्यान रहे सीजन शुरू होने के बाद एसी चलाने से पहले किसी प्रोफेशनल से इसकी सर्विस जरूर कराये.

– जिस भी कमरे में एसी लगा हो उस कमरे के खिड़की -दरवाजो को बार -बार खोलना बंद नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कमरे को कूलिंग सब बाहर निकल जाती है और कमरा ठंडा नहीं हो पाता है. साथ ही इससे कम्प्रेशर भी खराब होने का खतरा बना रहता है. क्यूंकि ऐसा करने से एसी अपनी कैपिसिटी से ज्यादा एनर्जी लेने लगता है.

-एसी का टेम्प्रेचर करीब 28 डिग्री पर रखने से बिजली के बिल की बचत कम होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.