Smartphone के कवर से भी रुकते है Network, फुल नेटवर्क के लिए अपनाए ये Tricks

टेक डेस्क | आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) एक जरूरी गैजेट बन गया है. इंसान का इनके बिना एक मिनट भी काम नहीं चलता है. जिस तरह स्मार्टफोन जरूरी है ठीक उसी तरह उसमे नेटवर्क रहना उससे भी ज्यादा जरूरी है. क्यूंकि यदि आपको कोई जरूरी काम हो और उस समय आपके स्मार्टफोन के नेटवर्क नहीं हो तो आपका स्मार्टफोन (Smartphone) उस समय बेकार है. क्यूंकि बिना नेटवर्क के आप किसी से बात या मैसेज नहीं कर पाएंगे. तो यदि आपके भी फोन में कभी-कभी नेटवर्क की दिक्क्त होती है तो आप कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाकर अपने स्मार्टफोन में नेटवर्क ला सकते है.

netwirk

स्मार्टफोन का कवर

ये बात शायद आप लोगो में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि हमारे स्मार्टफोन का कवर भी हमारे नेटवर्क में बाधा डाल सकता है. यदि आपके स्मार्टफोन का कवर ज्यादा मोटा है तो आप इससे आपके फोन के नेटवर्क की रेंज आपके स्मार्टफोन तक नहीं पहुँचती जिससे नेटवर्क ब्लॉक हो जाते है. जिसकी वजह से आप कॉल, मैसेज और  इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते है.

खुला कमरा

स्मार्टफोन में फूल नेटवर्क के लिए आपको सबसे जरूरी है कि जहाँ पर आप हो वो कमरा खुला होना चाहिए. यानि जिस कमरे में आप मौजूद है वहां खिड़कियां और दरवाजे होने जरूरी है. अन्यथा आपको सिग्नल की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. क्यूंकि स्मार्टफोन में नेटवर्क खुली जगह पर ज्यादा आते है. यदि आप किसी खुली जगह या ऐसे कमरे में है जहां काफी ज्यादा खिड़कियां और दरवाजे है तो आपको फूल नेटवर्क मिलेंगे.

मोबाइल रीस्टार्ट करें

यदि आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्क्त आ रही है तो आप अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट (Restart) भी कर सकते है. फुल नेटवर्क के लिए फोन को दुबारा स्टार्ट करना भी एक बेहतर ऑप्शन है. इससे तुरंत इंटरनेट स्पीड और बेहतर नेटवर्क आने लगते है. क्यूंकि मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करने पर आपका मोबाइल खुद-ब-खुद नेटवर्क सर्च कर लेता है. जिससे नेटवर्क आने लगता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.