Jio- Airtel सब हुए फेल, MTNL कंपनी ने निकाला मात्र 49 रूपये में 180 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान

MTNL Plan | सभी टेलीकॉम कंपनियां हर दिन अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा कर रही है. जिसके चलते यूजर काफी परेशान हो गये है. वही प्राइवेट और सरकारी कंपनियां भी एक-दूसरे को  सस्ते और रिचार्ज प्लान पेश करके टक्कर देती रहती है.ऐसे में जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. एक टेलीकॉम कंपनी ने सभी प्राइवेट और सरकारी टेलीकॉम कम्पनियो को पीछे छोड़ एक बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमे मात्र 49 रूपये में आपको 180 दिन की वेलिडिटी समेत अन्य फायदे मिलेंगे.

MTNL Plan

MTNL दे रही 49 रूपये का प्लान

आपको बता दें MTNL ने 49 रूपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमे आपको 180 दिन वेलिडिटी के साथ यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा ½ पैसा प्रति सेकेंड और 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना होगा. वही SMS करने पर लोकल के लिए 0.50 पैसा के हिसाब से नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये चार्ज कटेगा.

MTNL Plan New

वही अब MTNL के इस प्लान के आगे सभी प्राइवेट और सरकारी टेलीकॉम कंपनियां फेल हो गयी है. हालांकि इस प्लान में कुछ ज्यादा फायदे नहीं है, परन्तु इतनी कम कीमत में इतने अधिक दिनों की वैधता दी जा रही है. ऐसे में ये प्लान बुरा नहीं कहा जा सकता है. वही अब जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों पर अब इसका असर देखने को मिल सकता है. क्यूंकि इतना सस्ता प्लान अभी तक इनमे से किसी भी कम्पनी के पास नहीं है ऐसे में ग्राहक MTNL की और अपना रुख कर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.