गैजेट, Jio Plans | प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनियां जियो और एयरटेल के आज लाखों ग्राहक है. इन दोनों कम्पनियो के रिचार्ज प्लान में भी कड़ी टक्कर रहती है. ऐसे में अब अब इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने एक हो कीमत के रिचार्ज प्लान पेश किये है. हालांकि इन रिचार्ज प्लान की कीमत तो एक ही है, परन्तु इसमें मिलने वाले फायदे अलग है. तो आज हम आपको बतायेंगे कि एक ही कीमत वाले इन प्लान में कौन अधिक फायदा दे रहा है.
बता दें रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ने ही 666 रुपये वाला एक रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमें बताया जा रहा है इन 666 वाले प्लान में लगभग सबकुछ एक जैसा है, केवल इनकी वेलिडिटी में फर्क है. आइये जाने लेते है जियो और एयरटेल के 666 वाले प्लान में क्या अंतर है.
Jio 666 रुपये Plan
जियो के इस 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दे रही है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 फ्री SMS भी दिये जा रहे है. इसके साथ ही इस पैक में आपको जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जियो के इस 666 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 84 दिनों की होगी.
Airtel 666 रुपये Plan
एयरटेल के 666 रुपये वाले प्लान में आपको लगभग जियो जैसा हो सबकुछ मिलेगा, केवल इनकी वेलिडिटी में अंतर होगा. एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में आपको हर रोज 1.5 GB डेटा के साथ मुफ्त वौइस् कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. वही इस प्लान की वेलिडिटी मात्र 77 दिनों की होगी. इसके अलावा, इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के मोबाइल इडिशन का एक्सेस, अपोलो 24|7 सर्कल की मेम्बरशिप, शॉ अकादेमी के साथ फ्री कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक भी मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.