AC Buying Tips | यदि आप भी इस तपती गर्मी में एसी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. क्यूंकि आजकल हर कोई गर्मी से बचने के लिए AC, कूलर का सहारा ले रहा है. ऐसे में यदि आप भी इस गर्मी एसी खरीदने का सोच रहे है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, अन्यथा आपके पैसों की बर्बादी हो जाएगी. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एसी खरीदने से पहले कुछ जरूरी सावधानियों के बारे में बताने जा रहे है. जिसका आप विशेष रूप से ध्यान रखें बेहद जरूरी है.
विंडो या Split
यदि आप एसी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ऐसे में आपको विंडो एसी की जगह स्प्लिट एसी का चुनाव करना बेहतर होगा, क्यूंकि ये एसी ज्यादा आवाज नहीं करते साथ ही कूलिंग भी ज्यादा करते है और आसानी से बिना तोड़ फोड़ के लग जाते है. इसके अलावा स्प्लिट एसी की इंस्टॉलेशन और सर्विस दोनों का खर्च भी कम आता है. ऐसे में स्प्लिट एसी बेस्ट ऑप्शन है.
टन
जब भी आप AC लेने जाये हमेशा अपने कमरे के अनुसार एसी का चयन करें. यदि आपका कमरा छोटा है तो इसमें 1 या 1.5 टन (1.5 Ton AC) वाला एसी ठीक रहेगा. आमतौर पर छोटे कमरे के लिए 1 टन का एसी काफी होता है. ज्यादा बड़े एरिया या ऑफिस के लिए 1.5 टन का एसी लें.
रेटिंग
हमेशा AC की रेटिंग देखकर ही इसे खरीदे क्यूंकि जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतनी कम बिजली खर्च होगी. वही स्टार अधिक होने से मशीन की भी एफिशिएंसी बेहतर हो जाती है. तो जो लोग अपना बिजली का बिल बचाना चाहते है वो लोग 5 स्टार रेटिंग वाला एसी लें.
इन्वर्टर और नॉन – इन्वर्टर
आजकल बाजार में इन्वर्टर और नॉन – इन्वर्टर दोनों तरीके के एसी आ रहे है. ऐसे में समझ नहीं आता कि कौन सा एसी लें. आमतौर पर इन्वर्टर एसी अधिक महंगे होते है. लेकिन ये अधिक आरामदायक होने आवाज भी कम करते है. जो लोग पुरे साल एसी चलाने का प्लान कर रहे है उनके लिए ये बेहतर ऑप्शन है. वही इन्वर्टर एसी से बिजली का बिल भी कम आयेगा. ऐसे में आप इन्वर्टर एसी ले सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.