Flipkart पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, आधे रेट में घर ले जाये AC, यहां देखें फुल लिस्ट

गैजेट डेस्क, Best AC | मार्च महीने से ही गर्मियों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते अभी से ही AC, कूलर की डिमांड बढ़ गई है. इसी के चलते अनेकों ई -कॉमर्स साइट ऑफर दे रही है. इसी बीच ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक तगड़ा ऑफर निकाला है. इस ऑफर में आप AC को आधे रेट में खरीद सकते है. एसी के अलावा फ्लिपकार्ट कूलर और फ्रिज पर भी डिस्काउंट दे रही है.

Air conditioners AC 1

 

दरअसल फ्लिपकार्ट ने गर्मी से पहले Flipkart Cooling Days Sale शुरू कर दी है. जिसके चलते AC, कूलर, फ्रिज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालाँकि इस डील में AC पर अच्छी डील मिल रही है. वही इस डिस्काउंट के अलावा कंपनी HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट का एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है. आइये जान लेते है किस AC पर मिल रही कितनी छूट यहां देखे पूरी लिस्ट :-

Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

इस एसी को आप इस डील में 51% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. बताया जा रहा है फ्लिपकार्ट की इस सेल में सबसे ज्यादा छूट इसी एसी पर दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इस एसी की कीमत 35,900 रुपये रह जाएगी. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ इन्वर्टर एसी होगा. यह स्प्लिट एसी है. इसमें एडजस्ट स्लीप मोड दिया गया है. जिससे आपका रूम टेम्परेचर मेंटेन रहेगा.

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

इस एसी को आप फ्लिपकार्ट से मिल रही छूट में 46% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. डिस्काउंट के बाद इस एसी की कीमत 32,999 रुपये हो जायेगी. यह एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ स्प्लिट इन्वर्टर एसी होगा. इस एसी में आपको ऑटो रिस्टार्ट और स्लीप मोड की सुविधा दी जायेगी.

ONIDA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे डिस्काउंट में ये एसी आपको 42% छूट के साथ मिल जायेगा. जिसके बाद इस AC की कीमत 25,999 रुपये रह जायेगी. यह 1 टन वाला स्प्लिट एसी होगा. ये 3 स्टार BEE रेटिंग 2021 के साथ आता है. कंपनी ने इसमें टर्बो कूलिंग का ऑप्शन दिया है. यानि टर्बो कूलिंग से कमरा तुरंत ठंडा होने लगता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.