Flipkart पर शुरू हुई दशहरा सेल, जरा सी कीमत में मिलेंगे TV और स्मार्टफोन जल्दी उठाए लाभ

गैजेट डेस्क | फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल की शुरुआत हो गई है इस सेल में स्मार्टफोंस के अलावा दूसरे कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी ने ज्यादा छूट देने के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप भी की है. इससे यूजर्स को 10 परसेंट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Flipkart

 

8 अक्टूबर तक चलेगी सेल

फ्लिपकार्ट की बिग दशहरा से 8 अक्टूबर तक चलेगी. अगर आप इस सेल में टीवी आ स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. इस सेल में आप वाशिंग मशीन फ्रिज एसी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान एप्पल आईफोन 11 को बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ 34,490 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस 41,960 रुपए में लिस्ट किया गया है दूसरे आईफोंस मॉडल्स को भी छूट के साथ भेजा जा रहा है. इस सेल के दौरान आप आईफोन 13 आईफोन 12 मिनी को भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

इस सेल में आप nothing phone 1 को भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं आप इस सेल के दौरान इस फोन को ₹29999 में खरीद सकते हैं. यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके दूसरे मॉडल के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.

टीवी पर भी भारी छुट

इस सेल में टीवी पर भी भारी छूट दी जा रही है, Mi 5A 2022 मॉडल को सेल के दौरान ₹12999 में बेचा जा रहा है. इस 32 इंची एचडी रेडी टीवी में 60hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस पर कंपनी 48 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है यह गूगल असिस्टेंट और built-in क्रोमकास्ट के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.