इन दिनों भयंकर गर्मी ने आदमी का हाल बेहाल आकर दिया है. हर दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते बाजारों में AC की बिक्री काफी बढ़ी है. लोग इस तपती गर्मी से राहत के लिए एसी का सहारा ले रहे है. तो इस गर्मी यदि आप भी ऐसी लेने का सोच रहे है तो हम आपको एक शानदार ऑफर बताने जा रहे है जिससे आप बेहद कम दामों में कंपनी के एसी ले सकते है. इन दिनों कई बड़ी कंपनियां बेहतरीन फीचर्स के साथ एसी निकाल कर रही है. इनमे व्हर्लपूल, (Whirlpool), एलजी (LG) समेत कई कंपनियां शामिल है. साथ ही यह कि आपके बजट के अनुसार भी फिट बैठेंगे. और आप इस तरिके से इनको आधी कीमत में खरीद सकेंगे.
यदि आप एसी लेने का प्लान बना रहे है और आपको अपना पैसा भी बचाना है तो आप इसको ऑफलाइन न लेकर ऑनलाइन ऑप्शन चुनें. क्यूंकि इन दिनों बहुत सी ई -कॉमर्स कंपनियां ब्रांडेड एसी पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में आपको ऑनलाइन एसी खरीदने में फायदा मिलेगा. आपको इन ऑनलाइन स्टोर पर करीब 1.5 टन का एसी आधी कीमत पर मिल जायेगा.
-
Whirlpool
ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन पर Whirlpool का यह 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट एसी 53% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. यह 2022 मॉडल कॉपर कंडेंसर, कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड के साथ मिलेगा. वैसे इस एसी की कीमत 76 हजार रूपये है, लेकिन आप इसे ऑनलाइन मात्र 32990 रूपये में खरीद सकते है. इसके अलावा यदि आप इसका पेमेंट सिटी बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करेंगे तो आपको और 10% डिस्काउंट मिलेगा. और यदि आप इसे EMI और लेना चाहते है तो इसका भी ऑप्शन मिल रहा है. आप इसे मात्र 1694 रूपये प्रति माह की EMI पर भी ले सकते है.
-
LG
आप एलजी का यह स्प्लिट डुअल इन्वर्टर कन्वर्टिबल एसी भी आधी कीमत में घर ले सकते है. यह आपको 1.5 टन 3 स्टार एसी 5-इन-1 कूलिंग एचडी फिल्टर एंटी-वायरस प्रोटेक्शन और कॉपर कंडेंसर के साथ उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर यह एलजी एसी आपको 46% छूट के साथ दिया जा रहा है. बता दें 68990 रूपये एमआरपी वाला यह एसी आपको 36990 में मिल रहा है. इसके अलावा आप कई बैंको के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रूपये का और अधिक डिस्काउंट मिल जायेगा. और साथ ही 6 महीने के लिए गाना प्लस का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जायेगा. ग्राहकों के लिए प्रतिमाह 4110 रूपये की EMI की सुविधा भी दी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.