गैजेट, BSNL Plans | चाहे कितनी भी निजी टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स से यूजर्स को फायदा दें, लेकिन सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के आगे सभी की सभी फीकी ही रह जाती हैं. BSNL अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है जो सभी टेलीकॉम कंपनियों से हटकर है. आईये जानते हैं बीएसएनएल के इस नए ऑफर के बारे में.
मात्र 22 रुपये में 90 दिनों तक चलता है ये प्रीपेड प्लान
BSNL के 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलती है. वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में वॉयस कॉलिंग करने पर यूजर्स को 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज देना होता है. ध्यान दें कि इस प्लान में कोई फ्री कॉलिंग, कोई फ्री SMS और डाटा की सुविधा नहीं मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे सही है जो कि सिर्फ वैधता चाहते हैं.
एयरटेल (Airtel Offer) के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 1GB डाटा मिलता है. दूसरी बात ये कि यह एक डाटा प्लान है इसमें अगर वैधता वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 1 दिन तक चलता है. इस प्लान में कोई फ्री कॉलिंग और ना ही कोई फ्री SMS मिलते हैं.
अब अगर दूसरी तरफ रिलायंस जियो (Reliance Jio Plan) के 25 रुपये वाले प्रीपेड प्लान कि बात करे तो इसके इस प्लान में यूजर्स को कोई फ्री कॉलिंग और फ्री SMS नहीं मिलते हैं. यह एक डाटा एड ऑन प्लान है जो कि मौजूदा प्लान की वैधता के हिसाब से चलता है और इसकी अपनी कोई वैधता नहीं होती. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps तक कम हो जा सकती है और इसमें कुल 2GB डाटा मिलता है.
वोडाफोन आइडिया (Vi Plans) की बात करे तो इसमें कुल 1GB डाटा मिलता है और वैधता की ओर ध्यान दे तो इस प्लान में 24 घंटे की वैधता मिलती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एक डाटा प्लान है और इसमें ना ही फ्री कॉलिंग और ना ही फ्री SMS की सुविधा मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.