Fast Internet Speed Tricks: इंटरनेट की स्लो स्पीड से है परेशान, इन ट्रिक्स से करे तेज़

Fast Internet Speed Tricks | आजकल हमारी लाइफ में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सबसे आधी जरूरत हो गई है. इसके बिना हमारा एक पल भी रहना मुश्किल हो गया है। आज इंसान को अपने हर सवाल का जवाब मिनटों में इंटरनेट के जरिये मिल जाता है. वही अगर आपको कोई जरूरी काम को और आपका उसी वक़्त इंटरनेट स्लो हो जायेगा तो बहुत गुस्सा आता है. लेकिन आप इन आसान स्टेप्स के जरिये अपने इंटरनेट की स्लो स्पीड को मिनटों में तेज कर सकते है.

बता दें टेलीकॉम कंपनियों ने भी बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए हमे 3G से 4G इंटरनेट स्पीड की सुविधा दी. वही अब 4G के साथ 5G सेवाएं भी चालू कर दी गई है. ताकि यूजर्स बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सके. क्यूंकि स्लो इंटरनेट हमे इरीटेट करने के साथ हानिकारक भी हो सकता है. इंटरनेट के धीमा होने से ये हमारी ऑनलाइन क्लासेज, मीटिंग और किसी फॉर्म को भरते वक़्त मुश्किल खड़ी कर सकता है. जिसके चलते आप आज ही अपने इंटरनेट की स्लो स्पीड को ठीक करे. आइये जान लेते है इंटरनेट स्पीड तेज करने की कुछ आसान ट्रिक्स :-

Fast Internet Speed Tricks

पहली ट्रिक – यदि आपके फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो है तो सबसे आसान ट्रिक है अपने फोन को सबसे पहले रीस्टार्ट कर लें. फोन रीस्टार्ट होने पर मोबाइल network को दोबारा से सर्च करता है जिससे डाटा स्पीड बढ़ जाती है.

दूसरी ट्रिक – बेहतरीन इंटरनेट स्पीड के लिए अपने फोन के बैकग्राउंड में चल रही सभी एप्स को बंद कर दें. इससे आपकी इंटरनेट स्पीड तेज होने के साथ आपके फोन में हेंग होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

तीसरी ट्रिक – फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाये. इसके बाद यहां अपने नेटवर्क सेटिंग्स को बदले. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर प्रेफेरेड टाइप ऑफ नेटवर्क में 4G या LTE को चुनें. इसके अलावा आप नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क APN की सेटिंग की जांच भी कर सकते है.

चौथी ट्रिक – अपनी इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर मोबाइल नेटवर्क ढूंढ़कर उसपर क्लिक करना होगा. अब नेटवर्क प्रोवाइडर पर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सलेक्ट ओटोमैटिक पर क्लिक करे. अब आखिरी में आपको अपना फोन रीस्टार्ट करना होगा.

पांचवी ट्रिक – इंटरनेट स्पीड स्लो होने की एक वजह ऑटो अपडेट भी है. गूगल प्ले-स्टोर से एप्लिकेशन ऑटो अपडेट होने लगते है. इसका असर इंटरनेट की स्पीड पर पड़ने लगता है. इसके लिए ऑटो डाउनलोड अपडेट को बंद कर दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.