नई दिल्ली, AC Rent Websites | मार्च महीने में ही मई-जून वाली गर्मी सताने लगी है. गर्मी का आलम ये है कि अभी से लोगो को एसीम कूलर के बिना रहा नहीं जा रहा है. इसके चलते तमाम ऑनलाइन साइट्स भी अनेकों तरह के ऑफर निकाल रही है. ताकि ग्राहकों को इस तपती गर्मी से राहत मिल सके. दरअसल, गर्मी के चलते बढ़ी एसी की डिमांड को देखते को ई -कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए ऑफर दे रही है. जिनमे आप बिना पैसे दिए एसी घर ले जा सकते है.
बात दें कुछ वेबसाइटस पर डिस्काउंट के साथ किराये पर भी एसी दिए जा रहे है. क्यूंकि हर कोई व्यक्ति एसी खरीदने के लिए एकदम से 35 से 40 हजार की रकम नहीं दे पाता है. ऐसे में तमाम साइट्स कई ऑफर निकाल रही है. तो यदि आप भी किराये पर एसी लेना चाहते है तो आपको इसके लिए हर महीने पैसे देने होंगे. इससे आप एकदम से होने वाले बड़े खर्चे से खुद को बचा पाएंगे. साथ ही आपको इंस्टॉलेशन और रिलोकेशन के वक्त घर में लगे एसी की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. तो जो लोग किराये पर एसी लेना चाहते है और जो कही किराये के घर में रह रहे है उनके लिए ये बेस्ट डील होगी. आइये जान लेते है कुछ ऐसी ही साइट्स की लिस्ट :-
RENTO MOJO
इस साइट् पर आपको किराये पर कई तरह का सामान मिलता है. ऐसे में आप इस गर्मी किराये पर रेंटो मोजो से AC ले सकते है. इस साइट की सुविधा आपको दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, चेन्नई और बेंगलुरू जैसे शहरों में उपलब्ध होगी. इस प्लेटफॉर्म पर आपको रिलोकेशन और अपग्रेड्स फ्री मिलते हैं. इस वेबसाइट पर आपको 1,219 रुपये से लेकर 2,469 रूपये प्रति महीने के हिसाब से एसी का किराया देना होगा.
City Furnish
इस साइट पर भी आपको किराये पर एसी मिल जायेगा. जिसमें हर महीने एसी का शुरुआती किराया 1,469 रूपये होगा. हालांकि, किराये के साथ आपको रिफंड डिपॉजिट और इंस्टालेशन फीस भी देनी होगी. जो कि एसी वापिस देने पर रिफंड कर दी जाएगी. इसके अलावा एसी की क़्वालिटी के हिसाब से किराया लगेगा. इसके अलावा यहां आपको 10% मंथली कूपन कोड भी यूज करने का चांस दिया जायेगा.
ध्यान रहे किसी भी साइट्स से एसी किराये पर लेने से पहले आप इनकी टर्म एन्ड कंडीशन जरूर पढ़ लें। क्यूंकि कभी-कभी इन रेंट के ऐसी का किराया कभी लंबा – चौड़ा आ जाता है. वेबसाइट्स के अलावा कई लोकल शॉप्स भी एसी रेंट पर देते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.