नई दिल्ली | अगर आप सीनियर सिटीजन है और फिक्स डिपाजिट (FD) निवेश कराने के लिए शानदार ब्याज दर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शानदार ऑफर पेश कर रहा है. यूनिटी स्मॉल बैंक फिक्स डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास ऑफर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9 फ़ीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है. रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 पॉइंट 50 फ़ीसदी की दर ब्याज मिलेगा. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए शानदार मौका है. नवंबर के महीने में इस बैंक ने दो बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था.
कालेबल डिपॉजिट पर ब्याज
इसके अलावा, यूनिटी बैंक ने कालेबल और नॉन कालेबल बल्क (2 करोड़ से अधिक) डिपॉजिट दोनों पर भी शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है. नॉन कालेबाल ब्लक डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दर 8.10 फेस दे प्रति वर्ष है जबकि कालेबल बलक डिपॉजिट में प्रति 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. नॉन कॉलेबल बलक डिपॉजिट वे होते हैं जिनमें समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है.
किस पर कितना ब्याज
यूनिटी बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 पॉइंट 50 फ़ीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 15 से 45 दिनों में मैचयार होने वाले फिक्स्ड 4 पॉइंट 75 फ़ीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है. अगर कोई 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी में निवेश करता है तो उसे 5 पॉइंट 25% की दर से ब्याज मिलेगा. 61 से 90 दिनों में मैचोर होने वाली एफडी पर 5 पॉइंट 50% की ब्याज दर और 91 से दिनों में मैच होने वाली एफडी पर बैंक 5 पॉइंट 75 फीसदी कि दर से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.