SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने Yono एप के नियम में किया बड़ा बदलाव

फाइनेंस डेस्क | देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है. तो यदि आपका भी खाता SBI बैंक में है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. दरअसल, बैंक ने एसबीआई की योनो एप्लीकेशन के नियम में बदलाव किया है. जिसके तहत अब से कस्टमर्स केवल उसी फोन से इस एप्लिकेशन को लॉगिन कर सकते है. जिसका मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर्ड होगा. यानी अबसे आप किसी अन्य नम्बर से एसबीआई की योनो एप (SBI YONO) का फायदा नही ले सकेंगे.

sbi bank

बता दें बैंक ने ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए ये बदलाव किया है. एसबीआई की ओर से ये खास कदम केवल ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के चलते उठाया गया है. इस नियम के बदलाव से ऑनलाइन फ्रॉड रोकने, सुरक्षित बैंकिंग समेत ग्राहकों के खाते की सुरक्षा भी बढ़ेगी.

बैंक ने जारी की थी जानकारी

मालूम हो बैंक ने पहले ही इसको लेकर अपने ग्राहकों को जानकारी जारी कर दी थी कि ग्राहक योनो में नए रेजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमे उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर है. यानी अब योनो कस्टमर्स किसी अन्य नम्बर से लॉगिन करने का प्रयास करते है तो बैंक इसकी अनुमति नही देगा. यानी अब कोई भी आपके एकाउंट के साथ फ्रॉड नही कर सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.