SBI Insurance | देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. जिसमे बैंक की ओर से कम पैसों में इंशोयरेंस की सुविधा दी जा रही है. दरअसल, एसबीआई बैंक सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कुछ स्कीमों के तहत ये सस्ता इंश्योरेंस दे रही है. ऐसे में एसबीआई ग्राहकों के लिए ये एक अच्छी खबर साबित हो सकती है. आइये जान लेते है स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया (SBI) की इस स्कीम की पूरी जानकारी.
मिलेगा 4 लाख का बीमा कवर
बता दें एसबीआई सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत आपको केवल 342 रुपये सालाना निवेश (Invest) करने पर 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही है. एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडिल पर इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा -‘अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिएं. ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाते के खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती की जायेगी. व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा’
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना? (PMSBY)
इस योजना के तहत आपको डेथ बेनिफिट की सुविधा मिलती है. इस दुर्घटना बीमा के तहत आपको बेमा धारक की मृत्यु हो जाने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है. जबकि आंशिक विकलांग पर 1 लाख का कवर मिलता है.
उम्र सीमा– इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है.
प्रीमियम– इस योजना में आपको सालाना 12 रुपये प्रीमियम देना होता है.
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना? (PMJJBY)
- सरकार की इस योजना के अंतर्गत बीमा धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को 2 लाख रूपये मिलता है.
- इस योजना की उम्र सीमा 18 से 50 साल तक रखी गई है, यानि इस उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है.
- इस स्कीम में आपको सालाना प्रीमियम सिर्फ 330 रुपये देने होते है.
इंशोयरेंस से जुडी जरूरी जानकारियां
- ये इंश्योरेंस कवर 1 जून से 31 मई तक यानि सालभर के लिए होता है.
- इस योजना का फायदा लेने के आपका बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए. –
- बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के समय अकाउंट में पर्याप्त पैसा न होने की स्थिति में बीमा कैंसिल हो सकता है.
- ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं.