फाइनेंस, LIC WhatsApp Services | भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है. एलआईसी की इस नई सेवा की मदद से आप फोन के जरिए ही आसानी से अपनी बीमा पॉलिसी से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यानी अब आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुड़े काम के लिए एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आपको एलआईसी की व्हाट्सएप सेवाओं के लाभ और आप इस सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं. के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
एलआईसी व्हाट्सएप सेवा
आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से एलआईसी की व्हाट्सएप सेवा का लाभ उठा सकते हैं. एलआईसी ने ट्वीट कर इस सेवा की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 1 दिसंबर से सभी एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू कर दी गई है. इस सेवा के जरिए बीमाधारक 11 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें उस नंबर का भी जिक्र होता है जिसकी मदद से आप अपनी एलआईसी व्हाट्सएप सेवा शुरू कर सकते हैं.
LIC launches its WhatsApp Services#LIC #WhatsApp pic.twitter.com/vBO4c86xLr
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 2, 2022
एलआईसी व्हाट्सएप नंबर क्या है?
एलआईसी की व्हाट्सएप सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको एलआईसी द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8976862090 पर Hi भेजना होगा. ऐसा करने से आपको बीमा से जुड़ी सभी सुविधाओं का विकल्प मिल जाएगा. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सेवा का चयन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
एलआईसी के चेयरपर्सन एमआर कुमार ने इस सेवा की शुरुआत की जानकारी दी. खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप सेवा का लाभ केवल वही पॉलिसीधारक उठा सकेंगे जिन्होंने अपनी पॉलिसी को एलआईसी पोर्टल पर पंजीकृत कराया है. यानी अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत एलआईसी की वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी का पंजीकरण कराएं.
क्या सुविधाएं मिलेंगी
- प्रीमियम ड्यू
- Bonus information
- पॉलिसी स्टेटस
- लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
- लोन इंटरेस्ट ड्यू
- प्रीमियम पेड़ सार्टिफिकेट
- ULIP यूनिट का स्टेटमेंट
- LIC सर्विस लिंक्स
- Opt in/Opt out सर्विसेज
- End conversation