नई दिल्ली | यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. दरअसल, बैंक ने एफडी (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ये नई दरें 1 जुलाई, 2022 से लागू कर दी गई है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है.
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंको ने कर्ज की माफ़ दरों में भी बढ़ोतरी कर दी थी. इसके अलावा अब लोन की ब्याज दर बढ़ने के साथ बैंक में जमा राशि पर भी ब्याज दर बढ़ा दी गई है. इसी बीच प्राइवेट सेक्टर की कोटक बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम रकम वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.
कोटक महिंद्रा बैंक अब 391 दिनों से लेकर 23 महीने से कम में मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर 5.65 फीसदी की बजाए 5.75 फीसदी की ब्याज देगा. यानि अब कोटक बैंक ग्राहकों को एफडी पर अच्छा मुनाफा मिलने वाला है. इसके अलावा भी बैंक की ओर से ब्याज दर के अलग-अलग नए रेट जारी किये गए है. जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है :-
कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी दरें
7-14 दिन- 2.50%
15-30 दिन- 2.50%
31-45 दिन- 3.00%
46-90 दिन- 3.00%
91-120 दिन- 3.50%
121-179 दिन- 3.50%
180 दिन- 4.75%
181-269 दिन- 4.75%
270 दिन- 4.75%
271-363 दिन- 4.75%
364 दिन- 5.25%
365-389 दिन- 5.50%
390 दिन- 5.75%
391 दिन-23 महीने से कम- 5.75%
23 महीने- 5.75%
23 महीने 1 दिन-2 साल से कम- 6.25%
2 साल से 3 साल से कम- 5.75%
3 साल से 4 साल से कम- 5.90%
4 साल से 5 साल से कम- 5.90%
5 साल से 10 साल तक- 5.90%
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.