नई दिल्ली | प्राइवेट बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों को नये वित्तीय वर्ष में एक खुशखबरी दी है. बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन नई दरों का लाभ कस्टमर्स को 1 अप्रैल 2022 से मिल रहा है. मालूम हो अभी हाल ही के दिनों में IDFC से पहले कई अन्य प्राइवेट और सरकारी बैंक भी सेविंग और फिक्स्ड अकाउंट पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर चुकी है. इन बैंको ने ये ब्याज दरें मार्च महीने में ही लागू कर दी थी, जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से इन्हे लागू करने का एलान किया था.
बता दें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर अधिकतम 6 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाने का एलान किया है. इससे पहले ये ब्याज दर 5 प्रतिशत थी. आईडीएफसी ने बताया आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक आईडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट में हर दिन के अंत में जो बैलेंस होगा, उस पर ब्याज को कैलकुलेट करके मंथली बेसिस पर भुगतान किया जाएगा.
ये है नई ब्याज दरें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मुताबिक अब सेविंग अकाउंट पर 1 लाख से अधिक राशि पर 4 प्रतिशत, 1 लाख से 10 लाख पर 4.50 प्रतिशत, 10 लाख से 25 लाख पर 5 परसेंट, 25 लाख से 1 करोड़ पर 6 परसेंट, 1 करोड़ से 100 करोड़ के बीच 5 परसेंट, 100 करोड़ से 200 करोड़ के बीच 4.50 प्रतिशत और 200 करोड़ से अधिक की जमा राशि पर 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
जानकारी के लिए बता दें सेविंग एकाउंट्स पर ये सभी नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू कर दी गई है. और इसकी जानकारी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.