हरियाणा: किसान ने किया बेटी का सपना पूरा, हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई

फरीदाबाद | हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी का हर एक सपना पूरा हो. और इसके लिए एक पिता हर प्रयास करता है. ऐसा ही कुछ मामला हाल ही में गांव खेड़ा खलीलपुर से सामने आया है. जहाँ एक किसान ने अपनी बेटी की हेलीकॉप्टर में विदाई का सपना पूरा किया. इस अनोखी विदाई को पूरा गाँव देखता रह गया. जब वर पक्ष लड़की को हेलिकॉप्टर लेकर विदा कराने के लिए लाये.

Vidai in Helicopter

बता दें बुधवार को गांव खेड़ा खलीलपुर निवासी जगत सिंह की लाडली बेटी समाजसेवी भाजपा नेता नत्थूराम गुर्जर की भतीजी राखी की 12 मई को फरीदाबाद के गांव मांगर निवासी सुशील हरसाना के साथ शादी हुई. लड़की के पिता जगत सिंह एक साधारण किसान है. किसान की लाड़ली बेटी का बचपन से सपना था कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से हो. जिसको उसके पिता ने पूरा करके दिखाया. लड़के सुशील के पिता ज्ञानी भी पेशे से किसान है. जो कि हरसाना गांव मांगर जिला फरीदाबाद के निवासी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशील – राखी की शादी की सभी रस्में गांव खेड़ा खलीलपुर में हुई. शादी की सभी रस्में रात में संपन्न हो जाने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई के लिए वर पक्ष के परिवार वालों ने हेलिकॉप्टर बुक किया था. जिसमे दुल्हन की बेटी की विदाई हुई. जिसके बाद शाम साढ़े पांच बजे यह हेलीकॉप्टर दूल्हे के गांव मांगर फरीदाबाद पहुंचा. जहां दोनों दूल्हा-दुल्हन का भव्य स्वागत हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.