Sonali Phogat Death Case Update | बिग बॉस 14 फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat death)की मौत के बाद दो नामों की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. वही पुलिस ने अब इन दोनों को सोनाली की हत्या का आरोपी बताया है. वही इन दोनों पर सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने दुष्कर्म और हत्या के आरोप भी लगाए है. रिंकू ढाका का आरोप है कि इन दोनों लोगो ने उनकी बहन के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की है. सोनाली फोगाट के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर ही गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है. आइये जान लेते है कौन है ये दो नाम जिनपर लगाये जा रहे सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सोनाली के भाई रिंकू ने बताया कि सोनाली के खाने में उसके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir sangwan)ने कोई नशीली चीज मिलाकर रेप किया और इसका Video भी बनाया. जिसे दिखाकर वह उसे धमकी दे रहा था कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. साथ ही रिंकू ने बताया कि उनकी बहन ने 23 अगस्त को अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपनी माँ और बहन से बात की थी. उन्होंने दावा किया कि बातचीत के दौरान सोनाली ने सहयोगी स्टॉफ की शिकायत करते हुए बताया था कि वो डिनर करने के बाद कुछ अजीब सा महसूस कर रही है.
सुधीर और सुखविंदर से ऐसे हुई सोनाली की मुलाकात
दरअसल, सोनाली फोगाट की शादी हिसार में संजय फोगाट से हुई थी, लेकिन साल 2016 में सोनाली के पति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद सोनाली साल 2019 में बीजेपी में शामिल हो गई थी. इसी बीच 2019 में ही सोनाली की मुलाकात रोहतक के सुधीर सांगवान और भिवानी के सुखविंदर से बतौर कार्यकर्ता हुई थी. जिसके बाद इन दोनों ने धीरे-धीरे सोनाली का विश्वास जीत लिया और चुनाव के बाद सुधीर बतौर सोनाली फोगाट के पर्सनल असिस्टेंट (PA) और मैनेजर के रूप में कार्य करने लगे. सुखविंदर सुधीर का अच्छा दोस्त था. ऐसे में दोनों की सोनाली फोगाट से अच्छी बातचीत होने लगी.
बिग बॉस के घर में भी सुधीर ने सोनाली को किया था खूब सपोर्ट
साल 2020 में जब बिग बॉस सीजन 14 में सोनाली फोगाट की बिग बॉस में एंट्री हुई. उस वक़्त सुधीर ने सोनाली को घर के अंदर खूब सपोर्ट किया था. घर के अंदर सोनाली अली गोनी की ओर आकर्षित होने लगी थी. उस समय सुधीर ने कहा था कि सोनाली नॉमिनेशन में हैं और उन्हें पता है कि क्या करके शो में बने रहना है. सुधीर ने कहा था सोनाली शो में बने रहने के लिए ये सब कर रही है असल में वो ऐसी नहीं है. इसके अलावा सुधीर ने शो की कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत और रुबीना दिलैक की जमकर आलोचना भी की थी, कि वो दोनों सोनाली को शांति से बिगबॉस के घर में रहने नहीं दे रही हैं.तब सुधीर ने कहा था कि अगर अली सोनाली के अच्छे दोस्त हैं तो वो उनको सही और गलत के बारे में अच्छे से गाइड करेंगे.
सोनाली के भाई ने लगाये अन्य आरोप
वही सोनाली के भाई रिंकू ने साल 2021 में सोनाली के घर हुई चोरी का भी आरोप उनके PA सुधीर सांगवान पर लगाया है. दरअसल, चोरी के बाद सोनाली के कुक और अन्य स्टाफ को हटा दिया गया था और सोनाली के खाने की व्यवस्था सुधीर सांगवान ही करने लगे थे. रिंकू ने ये भी बताया कि सोनाली की सभी कागजी कार्यवाही सुनील ही करता था और सोनाली के घर की चाभी, प्रॉपर्टी के पेपर और एटीएम कार्ड भी सुधीर के पास ही रहता था.
सोनाली को था शक
रिंकू का कहना है कि सोनाली ने उन्हें इतना तक बताया था कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है. इतना ही नहीं सुधीर ने सोनाली की मौत की खबर देते वक़्त उनके परिवारीजनों को बोला था कि वो किसी फिल्म शूटिंग के लिए गोवा आई थी. जिस दौरान उनकी मौत हो गयी जबकि सुधीर की ये बात भी झूठ निकली. वही अब सोनाली के भाई रिंकू का आरोप है कि सुधीर ने अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर उनकी बहन की प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर में उसकी हत्या कर दी.
सोनाली के शव पर मिले चोट के निशान
सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाये गए है. वही रिपोर्ट में जहर देकर मारने की भी संभावना जताई गई है. वही अब विसरा जांच के लिए सैंपल भेजे गए है जिसकी टेस्टिंग के बाद ये बात साफ़ होगी कि सोनाली को जहर या कैमिकल दिया गया था या नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.