Mirzapur 3 में इस बार दिखेगा ‘गुड्डू भैया’ का खूंखार अंदाज़, जानें थीम और कलाकारों की तैयारी

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mirzapur 3 | आजकल लोग मूवी से ज्यादा वेब सीरीज की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है. यानी लोंगो को वेब सीरीज का कंटेंट ज्यादा पसंद आ रहा है. वही इन्ही वेब सीरीज में एक टॉप वेब सीरीज का नाम है ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3). आज भी मिर्जापुर फ्रेंचाइजी का जिक्र सुनने को मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के डायरेक्टर इसका अगला सीजन लाने की तैयारी में है. वही फैंस को भी इस सीरीज की अगली क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है. इस बार बताया जा रहा है, इस वेब सीरीज (Mirzapur 3 releasing date) का कंटेंट थोड़ा हटकर होने वाला है.

Mirzapur 3

अलग किरदार में नजर आएंगे गुड्डू भैया

बताया जा रहा इस बार मिर्जापुर में गुड्डू भैया का किरदार काफी अलग नजर आने वाला है. खबरों के मुताबिक मिर्जापुर में इस बार गुड्डू भैया जेल जाएंगे. तो वही दूसरी ओर कालीन भैया का गुस्सा अपने इकलौते बेटे को खो देने के चक्कर मे सातवें आसमान पर है. इसके साथ ही अखंडानंद त्रिपाठी की सल्तनत के लिए लड़ाई सल्तनत कर लिए लड़ाई और तेज होने वाली है.

भयंकर बारिश में भी शूटिंग जारी

ऐसे में मेकर्स इस वेब सीरीज के बनाने की तैयारी में जोरों से जुटे है. मुंबई में भयंकर बारिश की वजह से लगातार शूटिंग चल रही है. यह शूटिंग मुंबई के मलाड और मड आयलैंड इलाके में चल रही है. बताया जा रहा है शूटिंग के दौरान गुड्डू भैया उर्फ अली फजल अपने किरदार के लिये जमकर मेहनत कर रहे है. आइए अब जान लेते है ‘मिर्जापुर 3’ की थीम और कलाकारों की क्या तैयारी है:-

जानें सीरीज की थीम और कलाकारों की तैयारी

इस बार मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया का खूंखार किरदार नजर आने वाला है. मिर्जापुर में गुड्डू भैया जो कि अली फजल के किरदार में नजर आने वाले इस बार मिर्जापुर 3 में ये किरदार काफी खूंखार और मजबूत नजर आने वाला है. इस किरदार के लिए उनका एक अलग ही लेविल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलने वाला है. इसके लिए गुड्डू भैया घण्टों जिम में पसीना बहाकर कड़ी मेहनत कर रहे है. इसके साथ ही सीरीज में आपको गुड्डू भैया के फाइट और एक्शन सीन्स की भरमार देखने को मिलने वाली है. ऐसे में कहा जा रहा है जहां पहले के सीजन में दर्शकों को गोली, कट्टे और मारकाट देखने को मिली थी. वही इस बार मिर्जापुर 3 में आपको इस बार हाई ऑक्‍टेन एक्‍शन देखने को मिलेगा.

वही दूसरी ओर कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी टीम को जॉइन करके अपनी बाकी की शूटिंग खत्म करेंगे. इसके साथ ही इस बार ये बात भी सामने आ रही है कि गुड्डू भैया को इस बार जेल जाना पड़ सकता है. जहां उनपर हमले भी होंगे. इसके अलावा इस बार बताया जा रहा है कि सीरीज में मुन्ना भैया की वापसी नही होगी. दरअसल, मिर्जापुर 2 में मुन्ना भैया को मार गिराया था. जिसके बाद खबरें आ रही थी कि अगले सीजन में उनकी दुबारा वापसी हो सकती है, लेकिन अब बताया जा रहा है ऐसा नही होगा. वही कालीन भैया के अंदर अपने बेटे की मौत का बदला लेने की तड़प देखने को मिलेगी.

यूपी सरकार ने दिए ये दिशा-निर्देश

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इस सीरीज के मेकर्स को कुछ दिशा- निर्देश दे चुके है. जिसमें सरकार ने सलाह दी है कि ‘मिर्जापुर 3’ में किसी भी सरकारी विभाग के लोगो या चीजों को न दिखाया दिखाया जाए. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार मिर्जापुर 3 में उत्तर प्रदेश की एक पोजिटिव छवि दिखाने की कोशिश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.