Virat Kohli का गुरुग्राम वाला घर किसी आलीशान महल से कम नहीं, अंदर का नजारा देख रह जायेंगे दंग

लाइफस्टाइल डेस्क | इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी शानदार पारी को कप्तानी के लिए तो बेहद पसंद किये जाते है. ये बात तो हम सभी जानते है, लेकिन आज हम यह विराट के खेल या फैमिली के बारे में नहीं बल्कि उनके खूबसूरत से महल जैसे घर के बारे में बताने जा रहे है. जी हाँ विराट कोहली का गुरुग्राम वाला घर (Virat Kholi Gurugram House) दिखने में एकदम महल जैसा लगता है. विराट के इस सुंदर से दिखने वाले घर के अंदर का नजारा देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने को मजबूर हो जायेगा. तो आइये आज हम आपको विराट के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरों को दिखाने जा रहे है.

Virat Kohli Gurugram House

बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाडी विराट कोहली ने दिल्ली के पास गुरुग्राम में एक बेहद आलीशान घर बनवाया है. इस घर में विराट कोहली पिछले साल ही शिफ्ट हुए है. बताया जा रहा है विराट के इस घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत सा दिखता है. जिसको देखकर हर किसी की नजरें हट नहीं पाती है. मालूम हो इससे पहले विराट दिल्ली के पश्चिम विहार में रहते थे. वही पिछले साल विराट ने इस खूबसूरत घर में शिफ्ट होने के बाद अपने टीम के साथियो को एक ग्रेंड पार्टी दी थी. विराट कोहली का ये खूबसूरत घर गुड़गांव डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में बना है.

विराट ने घर की कीमत करीब 80 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने अपने इस गुरुग्राम वाले महल जैसे दिखने वाले घर में करोड़ों रूपये खर्च किये है. उनका यह घर करीब 500 गज जमीन पर बना है. विराट ने अपने इस घर को एक फेमस इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी से डिजाइन करवाया है. क्रिकेटर के इस घर में अनेको प्रकार की आधुनिक सुविधाएं है. जैसे – स्विमिंग पूल, जिम आदि. विराट के घर के बीच में एक बड़ा सा हॉल यानि डायनिंग एरिया है जिसमे उन्होंने एक बड़ा सा टीवी लगाया हुआ है. इस टीवी पर उनके  मैच की तस्वीरें चलती रहती है. विराट के इस आलीशान घर की कीमत करीब 80 करोड़ रूपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.