UPSC Tricky Interview Questions| संघ लोक सेवा आयोग (Union public service commission) यानि UPSC देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. जिनमे हर साल करीब लाखो परीक्षार्थी बैठते है. लेकिन इनमे कुछ ही लोगो का चयन होता है. क्यूंकि इस परीक्षा में कई दौर से गुजरना होता है, जिसे कुछ काबिल लोग ही पास कर पाते है. वही यूपीएससी की इस परीक्षा के बाद पास हुए परीक्षार्थियों का इंटरव्यू राउंड भी होता है. जो कि काफी कठिन होता है. जिसको हर कोई पास नहीं कर पाता है, क्यूंकि यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान वहां बैठे लोग काफी ट्रिक्री प्रश्न पूछते है, जिनको सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाये. और अभ्यर्थियों को ऐसे सवालो का जवाब बड़े सोच -समझकर देना पड़ता है. आइये जान लेते है ऐसे ही कुछ सवालो और जवाबों की लिस्ट
प्रश्न: वह कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े हो जाने तक नहीं बढ़ता?
उत्तर: आंख
प्रश्न: हम पानी क्यों पीते हैं?
उत्तर: क्यूंकि हम पानी को खा और चबा नहीं सकते
प्रश्न: वह कौन सी चीज है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर: तारीख
प्रश्न: अंग्रेजी का 3 अक्षरों का वो कौन सा शब्द है जो लड़की को महिला बना देता है?
उत्तर: AG
प्रश्न: एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं, और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं। तो बताओ कैसे बराबर बांटा जाए ?
उत्तर: एक दूसरी मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए। तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे
प्रश्न: किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
उत्तर : बृहस्पति यानी जुपिटर पर सबसे ज्यादा चाँद खोजे गए थे। इस ग्रह पर साल 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। अभी भविष्य में और खोज की जाएगी।
प्रश्न: इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर: जो इसे लगवा ले वही इंटरनेट का मालिक हो जाता है
प्रश्न: कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर: नाई
प्रश्न: अगर नीले रंग का कोई पत्थर पीले समुद्र में फेंक दिया जाए, तो क्या होगा?
उत्तर: रंग केवल उम्मीदवार को भ्रमित करने के लिए हैं और उत्तर है कि पत्थर डूब जाएगा
प्रश्न: ऐसा फल जो बाजार में नहीं मिलता?
उत्तर: मेहनत का फल
प्रश्न: खट्टा शहद कहां पाया जाता है?
उत्तर: ब्राजील
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.