भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Exam 2021) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी. जानकारी के लिए बता दे कि शिक्षा विभाग, हरियाणा ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.
हरियाणा बोर्ड में दसवी और बारहवी की परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी. इसके लिए हरियाणा बोर्ड अभी से ही डेटशीट की तैयारियों में जुट गया है. आपको बता दे कि बोर्ड (Haryana Board Exam 2021) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. साथ ही, जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों से भी अपील है कि वे अभी से अपनी परीक्षाओ (Haryana Board Exam 2021) की तैयारियो में जुट जाएं ताकि वो परीक्षा में सफल हो सके. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि कोरोना के कारण सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है. ऑनलाइन कक्षाएं लगीं, लेकिन कैंपस का रुटीन एकदम से टूट गया है.
डॉ. जगबीर सिंह ने आगे बताया कि कि अब विद्यार्थियों को तैयारी का समय मिल गया है तो वे अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. साथ ही, चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Exam 2021) ने भी राहत देते हुए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती भी कर दी है. इसके अलावा प्रश्नपत्र भी अब ढाई घंटे का होगा और प्रश्नपत्र में 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
कब तक आ सकता है रिजल्ट
डॉ. जगबीर के मुताबिक, बोर्ड (HBSE Exam 2021) का प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम को जुलाई महीने के पहले सप्ताह तक निकाल दिया जाए ताकि अगले सत्र पर प्रभाव ना पड़े. साथ ही, बताया कि परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल लिए जाएंगे, जिसकी तैयारी भी की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.