चंडीगढ़, Haryana Summer Vacation | हरियाणा में गुरुवार को प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. स्कूलों में ये ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा शिक्षा निदेशालय की ओर से की गई है. ऐसे में अब भयंकर गर्मी में स्कूल जाने वाले बच्चों का राहत मिलेगी. वही शिक्षा निदेशालय ने इस बार गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) 1 जून से 30 जून तक की है. इसके बाद, 1 जुलाई से सभी स्कूल समयानुसार संचालित होंगे.
इस तारीख तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
बता दें ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखिया आदि को पत्र लिखकर सभी स्कूलों को इस दौरान बंद रखने के आदेश दे दिए है. मालूम हो हर साल गर्मियों की छुट्टियां होती है. लेकिन इस बार गर्मी अधिक और जल्दी पड़ने की वजह से स्कूलों को जल्दी बंद करना पड़ है.
भयंकर गर्मी में परेशान होने की वजह से बच्चे और उनके पेरेंट्स की ओर से लगातार स्कूलों को बंद करने की मांग उठ रही थी. जबकि जिले में कुछ प्राइवेट स्कूलों ने प्रचंड गर्मी को देख पहली से पांचवीं तक के स्कूल पहले ही बंद कर दिये थे. इसके अलावा इस बार कोरोना के चलते पहले ही हुई छुट्टियों की वजह से गर्मियों की छुट्टियों में कटौती की गई है.
10वीं और 12वीं के बच्चे करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई
इसके अलावा सरकार की ओर से इस आदेश जारी कर कहा गया है कि इस गर्मियों की छुट्टियों में 10वीं और 12वीं के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. क्यूंकि बीते दो साल से कोरोना की वजह से पढ़ाई प्रभावित है. ऐसे में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी घर पर ही टैब से आनलाइन पढ़ाई करेंगे.
सरकार की ओर से दिए गए टैब में स्टूडेंट एप और टीचर एप से पढ़ाई होगी. इस एप में टीचर की ओर से कितना काम कराया गया और स्टूडेंट ने कितना काम किया. इसका पूरा डेटा मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट साफ्टवेयर में रहेगा. विद्यालय इंचार्ज द्वारा इसकी मानिटरिंग की जायेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.