भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. दसवीं के टॉप 3 में तीनों लड़कियां है. वही भिवानी की अमीषा ने 499 अंक लेकर प्रदेश में टॉप किया. अमीषा भिवानी के ईशरवाल पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट है. इसके अलावा, इस बार दूसरे स्थान पर तीन लड़कियां रही है. यानि इस बार टॉप 3 में 9 स्टूडेंस्ट्स है जिनमे 8 केवल लड़कियां है.
टॉप 3 में रही ये छात्राएं
बता दें कल यानि 17 जून 2022 को हरियाणा बोर्ड की ओर से दसवीं के परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया. जहां पहले स्थान पर 499 अंक प्राप्त कर भिवानी की अमीषा टॉपर रही तो वही दूसरे स्थान पर तीन छात्राएं रही. सुनैना, मंजू और सुहानी रही. तीनों की छात्राओं ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किये. जबकि तीसरे स्थान पर सुहानी, रीना, लवकुश, हिमांशी और हिमानी रही. जिन्होंने 496 अंक हासिल किये.
इंजीनियर बनने का सपना
वही टॉपर अमीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. अमीषा ने बताया मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया है. जिसका आज यह परिणाम मुझे मिला. इसके साथ ही अमीषा से जब भविष्य में क्या बनने का सपना है तो उन्होंने बताया मैं कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई कर आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हूँ. मैं इस क्षेत्र में काफी ऊँचे मुकाम पर जाना चाहती हूँ. जब अमीषा से इसकी वजह पूछा गया तो वो बोली यह एक ऐसा क्षेत्र है, इसमें सोचने की क्षमता बढ़ती है और इसलिए यह फील्ड मुझे पसंद है.
भाई कर चुका है टॉप
अमीषा ने बाकि स्टूडेंट्स को टिप्स दिए भले ही आप लोग थोड़े समय के लिए पढ़ो लेकिन जितना भी पढ़ो मन लगाकर पढ़ो. कभी भी प्रेशर लेकर न पढ़ाई करे. यदि आप मन से पढ़ाई करेंगे तो अवश्य ही आपको सफलता मिलेगी. स्कूल प्राचार्य विकास शर्मा ने बताया मुझे अमीषा का परीक्षा परिणाम जानकर बेहद खुशी हुई और कहा कि इसका ज्यादा श्रेय छात्रा की मेहनत को जाता है.
स्कूल के टीचर्स के साथ -साथ बच्चो और पेरेंट्स के सहयोग से आज अमीषा ने प्रदेश में टॉप किया. प्राचार्य ने बताया कि छात्रा के भाई राहुल ने भी दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. हमारे स्कूल का प्रयास रहेगा कि इसी तरह भविष्य में भी इस तरह के छात्र-छात्राएं हम तैयार करते रहे और उनका भविष्य उज्जवल हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.