सिनेमा डेस्क, Yashoda Review | साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘यशोदा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ‘यशोदा’ ने रिलीज से पहले ही करीब 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिएक्शन देखकर लग रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड जरूर तोड़ने वाली है. ट्विटर पर दर्शकों की समीक्षाओं की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि समांथा इस फिल्म से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं.
फिल्म ‘यशोदा’ के ट्विटर रिव्यू की बात करें तो इसे दर्शकों से 5 में से 4 स्टार और 3.5 स्टार मिल रहे हैं जो एक अच्छी रेटिंग है. फिल्म में सामंथा के साथ उन्नी मुकुंदन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, राजीव कुमार अनेजा, शत्रु, मधुरिमा, दिव्या श्रीपदा, कल्पना गणेश महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी सरोगेट मदरहुड की थीम के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें सेरोगेट मां बनने वाली यशोदा अनजाने में सरोगेसी रैकेट में शामिल हो जाती है.
फिल्म को देखकर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘पहला हाफ ज्यादा प्रभावशाली है लेकिन दूसरा इमोशनल है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘सामंथा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फिल्म में ट्विस्ट एंड टर्न्स हैअद्भुत फिल्म.
Positive reviews everywhere we go ❤️😍what more than we fans expect🥺your hard works payoff ma’am @Samanthaprabhu2 ❤️ #Yashoda #YashodaTheMovie pic.twitter.com/9NeT5UIgMI
— ɾσ̈çҡรƭα̃ɾ🎸🌟 ɳ̃เ̂ƭµ̄💜HBD gowri akka/Sj thambu🍫 (@rasiganmaster24) November 11, 2022
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा की उचाई के साथ रिलीज़ हुई है. फिल्म की कहानी 4 बुजुर्ग दोस्तों पर आधारित है जो बुढ़ापे में अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़ते हैं. फिल्म में नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.