फ़िल्मी जगत, Top 5 Hindi Web Series | इन दिनों मूवीज से ज्यादा लोगो में वेब सीरीज को लेकर काफी क्रेज है. वही तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन एक नई वेब सीरीज देखने को मिल जाती है. इन्ही वेब सीरीज की वजह से ये OTT प्लेटफॉर्म्स भी काफी पॉपुलर हो गये है. जिसके चलते ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आम से आज खास बन गए है. लोग थियेटर की जगह आज इन्ही की तरफ भाग रहे है. ताकि कम पैसों में बेहतरीन मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सके. यहां दर्शको को कई वेरायटी के बेहतरीन कंटेट देखने को मिल जाते है. ऐसे में आज ये ओटीटी की दुनिया लोगो की पहली पसंद बन गई है. कुछ शानदार वेब्स सीरीज ने आज इनको अपना दीवाना बना लिया है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट बताने जा रहे है.
Top 5 Hindi Web Series
1. द फैमिली मैन (The Family Man) – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वेब सीरीज The Family Man का आता है. इसमें मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी है. जिनकी एक्टिंग की तारीफ पहले से की जाती है. इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को दर्शको ने बेहद पसंद किया. यह वेब सीरीज आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित है. इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
2. स्पेशल ऑप्स (Special Ops) – स्पेशल ऑप्स को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है. इस वेब सीरीज में आपको आतंकी ऑपरेशन्स का बेहतरीन ड्रामा देखने को मिलेगा. इसमें 13 दिसंबर 2013 में हुए दिल्ली स्थित संसद भवन हुए आतंकी हमले को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में के के मेनन ने लीड रोल अदा किया है. अभीतक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके है अब तीसरा आने का इन्तजार है.
3. आर्या (Aarya) – बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या को भी दर्शको ने खूब पसंद किया. जिसके बाद उनकी यह सीरीज टॉप लिस्ट में शामिल हो गई. फ़िलहाल इसके दो सीजन रिलीज हो चुके है. वही अब तीसरे सीजन के आने का इंतजार है. आर्या एक भारतीय अपराध ड्रामा बेस्ड सीरीज है. जिसमे मुख्य भूमिका सुष्मिता सेन की है. इसे भी आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है.
4.पंचायत (Panchayat) – पंचायत वेब सीरीज एक कॉमेडी पर रियल ड्रामा बेस्ड सीरीज है. जिसे दर्शको का बेहद प्यार मिला. अभीतक इसके दो सीजन आ चुके है और दोनों ही सीजन जबरदस्त हिट हुए. पंचायत में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
5 मिर्जापुर (Mirzapur) – पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर बनी मिर्जापुर वेब सीरीज का भी नाम हिट वेब सीरीज की लिस्ट में आता है. यह सीरीज अपराध-रोमांच पर आधारित है. इसमें मुख्य भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई है. इसके अलावा अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया है. फ़िलहाल इसके दो सीजन रिलीज हो चुके है अब बहुत जल्द तीसरा सीजन भी आने वाला है. इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.