चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर नारनौल से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई सीधी बस सेवा अब आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल और चंडीगढ़ के बीच सभी स्टॉपेज का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 152D हरियाणा के आठ जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के लगभग 112 गांवों से गुजर रहा है. उनके आसपास के सभी नागरिकों को इन बस सेवाओं का लाभ मिल रहा है. इतना ही नहीं इस रूट पर यात्रियों को 35 रुपये कम देने के अलावा दो घंटे के समय की भी बचत हो रही है.
रोडवेज की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक नारनौल से चंडीगढ़ के लिए सुबह 4:00 बजे, 5:00, 6:40, 8:00, 10:00 और शाम 6:30 बजे बसें चलाई गई हैं. इनमें अब बुकावास से नंगल सिरोही और महेंद्रगढ़ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 152D पर सुबह 8 से 10 बजे तक बस सेवा चलेगी.
वहीं, चंडीगढ़ से नारनौल के लिए बसें दोपहर 12:00 बजे 1:00, 3:00, 4:00, 4:40 और 6:40 बजे रवाना होंगी. इनमें चंडीगढ़ से शाम 4.40 बजे चलने वाली बस का अंतिम पड़ाव दादरी होगा और अन्य सभी बसें नारनौल पहुंचेंगी.
हाईवे से नीचे नहीं उतरेगी बस, एंट्री प्वाइंट पर खड़ी होगी सवारी
नारनौल डिपो के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए चंडीगढ़ तक सभी प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों के बोर्डिंग और लैंडिंग की व्यवस्था की गई है. इसी तरह चंडीगढ़ से नारनौल आते समय हर एंट्री प्वाइंट पर बस रुकेगी.
उन्होंने यात्रियों से इन सभी मार्गों पर निकास बिंदुओं पर नहीं बल्कि प्रवेश बिंदुओं पर खड़े होने का आह्वान किया. मसलन, बुकावास से महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर जो यात्री बैठना चाहते हैं, उन्हें एंट्री प्वाइंट से चढ़कर हाईवे पर खड़ा होना चाहिए. रोडवेज की बसें कभी भी हाईवे से नीचे नहीं उतरेंगी. पुल पार करने के बाद, यात्रियों को प्रवेश बिंदु पर चढ़ने और उतरने का मौका मिलेगा.
इन जगहों पर रुकेंगी बसें
इनमें महेंद्रगढ़ रेवाड़ी मार्ग, झज्जर चरखी मार्ग, कलानौर भिवानी मार्ग, रोहतक हिसार मार्ग, लखनामाजरा महम मार्ग, रोहतक जींद मार्ग, जींद गोहाना मार्ग, पानीपत जींद मार्ग, जींद असंद मार्ग, राजौंद असंद मार्ग, कैथल करनाल मार्ग, पुंडरी करनाल शामिल हैं. मार्ग, पेहवा कुरुक्षेत्र मार्ग, अंबाला सिटी, हरियाणा बॉर्डर, लालदू, डापर, डेराबस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़ यूटी बॉर्डर से आईएसबीटी पहुंच रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.