चंडीगढ़, Haryana News | हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक योजना बनाई है. इस योजना के तहत हरियाणा में अब नहरों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे. साथ ही, हरियाणा में पराली आधारित पावर प्लांट भी लगाएंगे. जींद, कैथल , नरवाना और फतेहाबाद में पराली आधारित प्लांट लगाए जाएंगे.
हरियाणा सरकार की योजना राज्य के लोगों को बिजली की किल्लत से पूरी तरह मुक्ति दिलाने की है. प्रदेश के यमुनानगर में जहां नया पावर प्लांट लगाने की योजना है. वहीं, सौर ऊर्जा पर विशेष फोकस सरकार द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश की नहरों पर सोलर पैनल के जरिए पावर प्लांट लगाने की योजना पर भी सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.
Haryana News Today in Hindi
इन परियोजनाओं को लेकर मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कुरैशी को निर्देशित किया गया है वे जल्दी विस्तृत कार्य योजना तैयार करें ताकि उस पर मनोहर लाल मुख्यमंत्री से चर्चा कर मंजूरी दिलाई जा सके.
इसके अलावा, जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा की जेलों में पंजाब से बेहतर व्यवस्थाएं देने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सांसद प्रताप सिंह बाजवा भी हरियाणा के जेलों की व्यवस्थाओं की तारीफ कर चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.