सिद्धू मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान, बोले- जल्द करूंगा कातिलों के नाम का खुलासा

चंडीगढ़ | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को अब कई दिन बीत चुके है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक हत्यारों को सजा नहीं मिली है. इसी बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने अपने बेटे के कातिलों के नाम का खुलासा करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके बेटे के मर्डर में उसके दोस्तों का ही हाथ है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने आगे बताया कि उनके बेटे को पता नहीं चला कि जो उसके भाई बनते थे, वही उसके दुश्मन निकलेंगे और एक दिन उसके साथ ऐसा करेंगे.

Balkaur Singh Sidhu Moosewala

बलकौर सिंह ने अपने बयान में कहा ये

PTI के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बयान में कहा है कि “कुछ ब्लैक शीप सिद्धू के करियर के दुश्मन बन गए थे और यह उसका दुर्भाग्य था कि उसको करियर की शुरुआत से ही सही लोग नहीं मिले. उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था कि जो लोग इसके भाई बनते थे, वो ही लोग उसके दुश्मन निकलेंगे. अब मैं उन नामों का बहुत जल्द खुलासा करूंगा. बस कुछ दिन ओर इसके बाद में बताऊंगा कि किसने क्या किया है.”

हत्यारों को मिले जल्द सजा – बलकौर सिंह

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे के स्टेच्यू का मानसा में अनावरण किया. इस दौरान बलकौर सिंह ने कहा कि – 28 साल की उम्र में बेटे को स्टेचू के रूप में देखने का दुःख मुझसे सहा नहीं जा रहा है. हम न्याय का इंतजार कर रहे है. हत्यारे जहां कहीं भी हो विदेश या जहां भी जल्द से जल्द उनको पकड़ा जाये. ऐसे इंसान को सिक्योरिटी क्यों देना जो खुलेआम सिद्धू का हत्यारा होने का दावा करता है?”

इन 6 गैंग्स्टरों ने किया सिद्धू का कत्ल

पुलिस के मुताबिक 6 शार्पशूटर ने मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की. जिसमें से तीन प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जबकि शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. सिद्धू मूसेवाला का कत्ल गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने  था. लॉरेंस ने मूसेवाला के मर्डर की साजिश तिहाड़ जेल में बैठकर रची थी. इसके बाद कनाडा में बैठे लॉरेंस के दोस्त गोल्डी बराड़ ने इस हत्या को अंजाम दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.