हरियाणा सीएम के ऐलान पर सियासी घमासान: नई पंचायतों के लिए 100 करोड़ का ऐलान; कांग्रेस बोली- 4 जिले बचे, आचार संहिता का उल्लंघन

चड़ीगढ़ | हरियाणा में पंचायत चुनाव के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस ऐलान पर सियासी बवाल मच गया है. सीएम ने कल झज्जर जिले में कहा था कि नई ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों की मरम्मत पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Manohar Lal Khattar CM Haryana

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सीएम की घोषणाओं पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी पंचायत चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में सार्वजनिक मंच पर घोषणाएं करना उचित नहीं है. यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस संबंध में हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि जहां मतदान हुआ है वहां घोषणाओं पर कोई रोक नहीं है.

चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

उदयभान ने सीएम की घोषणाओं की निंदा करते हुए कहा कि वह इसकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग से करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की लोकलुभावन योजनाएं उन जिलों के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हैं जहां अभी चुनाव होने हैं.

हरियाणा में दो चरणों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं झज्जर भी है शामिल

हरियाणा में पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जा रहे हैं. इनमें से दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं. पहले चरण में पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल, भिवानी, महेंद्रगढ़ नूंह, पंचकूला और महेंद्रगढ़ में मतदान हुआ. पहले चरण में ही सीएम की घोषणा करने वाला झज्जर जिला भी शामिल है. दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, रोहतक, सिरसा कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और सोनीपत में मतदान हो चुका है.

तीसरे चरण के 4 जिलों में चुनाव बाकी

तीसरे चरण में हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद में अभी चुनाव होना है. इनमें जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, पंच-सरपंच के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. मतदान वाले दिन पहले दो चरणों के पंच-सरपंच चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सभी चरणों के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का परिणाम 27 नवंबर को एक साथ आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.