चंडीगढ़ | हरियाणा में लाल डोरे (Lal Dora) के अंदर अब लोगो के पानी कनेक्शन के नियमों को बदल दिया गया है. अब वहां रहने वाले लोगो को पानी कनेक्शन के लिए बिल्डिंग ब्रांच से अनापत्ति प्रमाण यानि एनओसी (NOC) पत्र लेने की जरूरत नहीं होगी. अब लोग क्षेत्र के पटवारी, तहसीलदार या पार्षद से हस्ताक्षर करवाकर अपना पानी कनेक्शन ले सकेंगे. इसके अलावा मालिकाना हक का प्रमाण पत्र, अधिकृत एजेंसी से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाकर और सीवर कनेक्शन का स्वीकृत प्रमाण पत्र दिखाकर पानी का नियमित कनेक्शन लिया जा सकता है.
बता दें इससे पहले लोगो को पानी कनेक्शन के काफी परेशान होना पड़ता था. निगम में हजारों चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हो पाता था, क्यूंकि निगम के निचले स्तर पर उन्हें पहले ही बता दिया जाता था कि निगम की बिल्डिंग ब्रांच से बिना एनओसी के पानी कनेक्शन नहीं मिल पायेगा. इसके साथ ही बिल्डिंग ब्रांच छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी एनओसी नहीं देता था. ऐसे में लोग पानी की चोरी करने पर मजबूर होते थे. वही अब लोगो को NOC नियम के आ जाने से काफी मदद मिलेगी.
2021 में प्रशासन को दिया गया था प्रस्ताव
साल 2021 में सदन की एक बैठक में एक प्रस्ताव दिया गया था कि पानी लोगो की मुलभुत आवश्यकता है. जिसे हम लोगो से नहीं छीन सकते है. ऐसे में निगम के द्वारा लाल डोरे के भीतर रह रहे लोगो को पानी का कनेक्शन दिया जाये और इसके बदले उनसे फीस वसूल की जाये. वही इसके लिए पास किये जाने वाले बिल पर साफ लिखा जाये कि यह बिल क़ानूनी दस्तावेज के लिए मान्य नहीं होगा ताकि लोग इसका प्रयोग क़ानूनी प्रक्रिया के लिए न कर पाए. अब यही प्रस्ताव सदन में पास होने बाद भी प्रशासन के पास अटका हुआ है.
बिना कनेक्शन लोग कर रहे पानी का उपयोग
नवंबर 2020 में हुई सदन की बैठक में निगम ने जानकारी दी थी कि यहां लोग बिना कनेक्शन पानी का प्रयोग कर रहे है. सर्वे के दौरान करीब 2128 लोगो को नोट किया गया है. इन लोग पर नगर निगम का करीब 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 728 रुपये का बिल बाकि है. निगम ने बताया कि इन गाँवों में करीब 17750 कनेक्शन धारक लाल डोरे के अंदर है. जबकि 3837 लाल डोरे के अंदर है. वर्तमान में जारी आंकड़ों के अनुसार लाल डेरा के अंदर करीब 47214 कनेक्शन धारकों पर 56 करोड़ रुपये बिल बकाया है. ऐसे में निगम ने लाल डोरा के बाहर वर्तमान में कोई कनेक्शन नहीं दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.