चंडीगढ़ | हरियाणा में जल्द ही 50000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी. यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह बैंक यूपी से बीजेपी विधायक कीरत सिंह शुक्रवार को समालखा में पहुंचे.
मीडिया से बातचीत में भोपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही हरियाणा में 50000 भर्तियां निकाली जाएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा (bjp) सरकार में सिर्फ योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी (Job) मिल रही है. किसी भी बड़े नेता या अधिकारी की सिफारिश नहीं चल रही है. उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा (Haryana) से समान नौकरियां लग रही है. किसी भी विशेष क्षेत्र को महत्व नहीं दिया जा रहा है. CM मनोहर लाल करनाल विधानसभा से आते हैं. लेकिन उन्हें कभी भी किसी उम्मीदवार की नौकरी के लिए सिफारिश नहीं की है.
उन्होंने बताया कि पेपर (Paper) लीक होने के कई मामले सामने आए थे. लेकिन अब कोई लापरवाही नहीं है. अब पेपर के दो सेट (set) बनाए जाते हैं जिसमें अगर एक पेपर में कोई दिक्कत होती है तो दूसरा खोल दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिर्फ बीजेपी (BjP)राज में ही नौकरी (job) में पारदर्शिता बरती जा रही है. जिससे गरीब मजदूर के बच्चे को क्या सरकारी नौकरी (job)मिल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.