चण्डीगढ़ | बीते दिन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और साथ ही साथ अपने घरों में सुरक्षित रहें. ऐसे समय में केवल जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. साथ में कहा कि आने वाले अगले कुछ दिनों में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के अन्तर्गत और ज्यादा सख्ती की जाएगी.
ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए बनाए गए चार केंद्र
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों को आंखों की नई बीमारी यानी ब्लैक फंगस के प्रति भी सचेत होने की आवश्यकता है. ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 60 केस मिले हैं. हमें इससे भी सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कुल 4 सेंटर बनाए हैं जिनमें हिसार का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, रोहतक पीजीआई, गुरुग्राम का एसजीटी मेडिकल कॉलेज व करनाल का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
प्राकृतिक गैस, केन्द्रीय पेट्रोलियम, एवं स्टील मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस अवसर पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा है कि रिफाईनरी के ऑक्सीजन प्लांट के पास इस प्रकार के अस्पताल का निर्माण करना आज के समय में बहुत बड़ी मांग थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.