चंडीगढ़ | हरियाणा पंचायत चुनाव में मतदान करने वाले ग्रामीण मतदाताओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है. पहले चरण में 9 जिलों में होने वाले मतदान को लेकर 2 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है. फैक्ट्रियों में काम करने वाले ग्रामीण मतदाताओं को वोट देने के लिए इससे छूट मिलेगी. सरकार के इस फैसले के बाद श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
इन जिलों में रहेगी छुट्टी
हरियाणा सरकार ने जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के कारण 30 अक्टूबर (रविवार) और 2 नवंबर (बुधवार) को भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में कारखाने बंद करने का निर्णय लिया है. सरपंच और पंच के पद ऐसे मतदाताओं को कार्य करने से छूट देने का निर्णय लिया गया है जो इस ग्राम पंचायत के क्षेत्र में पंजीकृत हैं.
पहले चरण के लिए 57 नामांकन
हरियाणा में होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण में 57 हजार नामांकन हो चुके हैं. पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के लिए कुल 30 पद हैं. इन नामांकनों का समाधान आज किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.