चंडीगढ़ | गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) के बाद अब बच्चों के स्कूल खुलने का समय आ गया है. ऐसे में अब हरियाणा राज्य में आगामी 1 जुलाई से सभी स्कूल खुलने जा रहे है. हरियाणा सरकार द्वारा ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी गई. इसके साथ ही बच्चों के स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है. 1 जुलाई, 2022 से हरियाणा में विद्यालयों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा. यह समय अध्यापको और बच्चों सभी के लिए समान होगा.
जानकारी के लिए बता दें हरियाणा के स्कूलों में करीब 1 महीने की समर वेकेशन की गयी थी, हालांकि इस दौरान टैबलेट द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी थी. इसके साथ ही अध्यापकों को भी किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं दी गई थी.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई, 2022 से #हरियाणा में विद्यालयों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/eY2Lk07Dby
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 29, 2022
जिसके बाद अब फिर एक जुलाई शुक्रवार से स्कूल खोले जा रहे है. पहले स्कूलों को खोलने के लिए समय जारी किया गया था. जिसके बाद अब समय में बदलाव करके नया टाइम टेबल जारी किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.