Haryana Panchayat Chunav: दो चरणों में होंगे हरियाणा पंचायत चुनाव, यहाँ पढ़े लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Panchayat Chunav । हरियाणा में बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने है. ऐसे में इसको लेकर काफी दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि चुनाव कितने चरणों मे संपन्न होंगे, हालांकि अब ये बात साफ हो गईं है. हरियाणा पंचायत चुनाव दो चरणों मे कराए जाएंगे. इसको लेकर तैयारी जोरों से शुरू हो गई है. पहले चरण में पंच और सरपंच के चुनाव जबकि दूसरे चरण में जिला परिषद और बीडीसी के चुनाव कराए जाएंगे. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सभी डीसी को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है.

Panchayat Election Voting

Haryana Panchayat Chunav Updates

बता दें हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. वही इसको अब दो चरणों मे कराने पर भी फैसला आ गया है. इसके साथ ही पंच का चुनाव मतपत्र से जबकि जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी और सरपंच का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. वही अब 22 जुलाई को मतदाता सूचियों के फाइनल प्रकाशन के बाद आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा. इसके बाद आयोग द्वारा चुनावों की तारीख की घोषणा की जाएगी.

1 हजार मतदाताओं पर एक केंद्र

इसके साथ ही गांव में एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र होगा. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि चुनाव आयोग में अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है कि अपने – अपने जिले में सभी डीसी ड्यूटी के लिए जरूरी कर्मचारियों की संख्या का हिसाब लगा लें. वही मतदान कराने और मतगणना की ट्रेनिंग समेत सभी पोलिंग बूथों पर ईवीएम और जरूरी चुनाव सामग्री की व्यवस्था कराने के भी निर्देश जारी कर दिए गए है.

पैतृक गांव में न लगाई जाए ड्यूटी 

इसके साथ ही उन्होंने डीसी को यह आदेश दिए है कि वे सीएमओ को चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश प्रमाण – पत्र बनाने की सिफारिश की वास्तविकता से जांच करें. क्योंकि कई कर्मचारी फर्जी प्रमाण – पत्र बनवाकर ड्यूटी से बचने के लिए ऐसा करते है. ऐसे में कहा गया है कि जो स्टाफ ड्यूटी से बचने के लिए इस तरह की हरकत करेगा उसके खिलाफ हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कड़ी कार्यवाही करेगा. इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी उनके पैतृक गांव में न लगाई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.