चंडीगढ़, Haryana Monsoon Update | सावन का महीना खत्म होने के साथ अब बारिश होने का सिलसिला भी कम होना शुरू हो गया है. हालांकि अभी भी देश के कुछ राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वही इसी बीच हरियाणा में मौसम विभाग ने लगातार दो दिन बारिश होने के आसार बताये है. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा राज्य (Haryana weather) में 14 और 15 तारीख को हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. ऐसे में हरियाणा के लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी.
बता दें मौसम विभाग की ओर से अगस्त महीने के शुरुआत से ही बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन उसके अनुसार बारिश नहीं देखी गयी. जिसके बाद अब फिर एक बार मौसम विभाग ने 14 और 15 दो दिन लगातार बारिश होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा अब सामान्य स्तिथि से दक्षिण की और जाने से हरियाणा राज्य में मौसम में 15 अगस्त तक बदलाव देखने को मिलेगा. इस बीच बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने के आसार है. जबकि अरब सागर से नमी वाली हवाओं के चलने से राज्य में 14- 15 अगस्त के बीच राज्य के दक्षिण पश्चिमी जिलों (झज्जर) में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार है.
वही मौसम में इस परिवर्तन होने से स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के आयोजन और झंडारोहण कार्यक्रम में लोगो को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्यूंकि गर्मी और तेज धुप के चलते लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते और जो होते है वो जल्दी जाने की कोशिश में रहते है. ऐसे में इस बार मौसम अच्छा रहने से लोगो को दिक्क्त नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.