चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार राज्य में प्रदूषण कम करने को लेकर एक पहल करने जा रही है. इसके तहत हरियाणा सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक एसी बसें (Electric AC Buses) चलाने जा रही है. जिसका मकसद प्रदूषण कम करने के साथ जनता को कम बजट में सुविधा उपलब्ध करना भी है. दरअसल, हरियाणा सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत 550 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाएगी. करीब सवा करोड़ रूपये की एक बस होने की वजह से परिवहन विभाग ने बस खरीदने के लिए हाथ खड़े कर दिए है. ऐसे में विभाग ने प्राइवेट कंपनियों के साथ डील कर बसें चलाने का फैसला किया है. वही अब जल्द ही इसके लिए निविदा प्रक्रिया की जाएगी.
बता दें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा. विभाग के अधिकारियो को इस विषय में निर्देश जारी कर दिए गए है. जल्द इसका निवारण होगा. इस टेंडर में बस खरीद, चार्जिंग स्टेशन, प्रति किलोमीटर किराया, देने आदि के नियम और शर्तें साफ़ हो जाएंगी. एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये होने की वजह से 550 बसों की खरीद परिवहन विभाग अपने स्तर पर नहीं कर सकता है.
इन जगहों पर चलेंगी अधिकांश बसें
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बसे (Electric AC Buses) ज्यादातर एनसीआर के पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहरों चलाई जायेंगी. अन्य बड़े शहरों में शुरुआत में कुछ बसें संचालित की जायेंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मुख्य वजहें शहर में प्रदूषण को कम करना है. इसको लेकर केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी भी प्रदूषण कम करने को लेकर समय-समय पर निर्देश जारी करते रहते है. ताकि एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. क्यूंकि सर्दियों के दिनों में प्रदूषण स्तर खतरनाक लेविल का होता है. ऐसे में स्मॉग के चलते लोगो का साँस लेना मुश्किल हो जाता है.
वही निविदा प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही अब साफ हो जाएगा कि अब कितनी निजी कंपनियां इन बसों को चलाने के लिए आगे आती है. इसके अलावा प्रदेश में साधारण बसों को भी किलोमीटर योजना के तहत चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग इन्हें 26 रुपये प्रति किलोमीटर व अन्य रेट के हिसाब से वसूल करेगा. इन बसों में ड्राइवर बस मालिक और कंडक्टर विभाग का रहता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.