चंडीगढ़ | इस बार जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच हरियाणा सरकार की ओर से जन्माष्टमी को लेकर सार्वजनिक अवकाश की तारीखों में बदलाव किया गया है. राज्य में अब 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी (Janmashtmi Holiday) रहेगी. जबकि पहले ये छुट्टी 18 अगस्त को निर्धारित की गई थी. वही अब हरियाणा सरकार ने नया सर्कुलर जारी करते हुए 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश रखा है.
दरअसल हिंदू कैलेंडर में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को है. इसे देखते हुए सरकार ने अपने फैसले में बदलाव किया है. जिसके बाद अब 18 की जगह 19 अगस्त को सभी स्कूल, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, बोर्ड्स कारपोरेशन, शिक्षण संस्थान, आदि में अवकाश रहेगा. यानि यह फैसला निजी से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र तक मान्य होगा.
इस वजह से हो रहा संशय
आपको बता दें हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. ऐसे में लोगो के अंदर असमंजस की स्थिति है कि जन्माष्टमी का त्यौहार कब मनाया जाये. अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 को सुबह 09:21 पर शुरू हो रही है. जो कि 19 अगस्त 2022 को 10.50 बजे समाप्त होगी. ऐसे में जानकारों का कहना है कि अष्टमी तिथि 18 तारीख को सूर्योदय के समय नहीं होगी जिसके चलते 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा. श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन और गुजरात में भी जन्माष्टमी 19 तारीख को ही मनाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.