स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा सरकार का खास तोहफा, इन 49 गाँवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली

चंडीगढ़ | इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर हम लोग आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहे है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इसी बीच हरियाणा सरकार हरियाणा वासियों को एक खास तोहफा देने जा रही है. जिसमे हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘म्हारा गांव – जगमग गांव’ योजना के तहत 49 अन्य गाँवों को भी 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जाएगी. जिसके बाद 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गाँवों की संख्या बढ़कर 5677 हो जाएगी.

Manohar Lal Khattar CM Haryana

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोगों को 24 घंटे निर्बाधित बिजली आपूर्ति करने को प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वही अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 49 अन्य गाँवों को ‘म्हारा गांव – जगमग गांव योजना’ में शामिल किया जायेगा. जिससे इन गाँवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. वही 29 अन्य गाँवों के इस योजना में शामिल होने के बाद 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गांवों की संख्या 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएगी.

साथ ही, बिजली मंत्री ने बताया शहरों की तरह गाँव में भी 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1 जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गाँव से ‘म्हारा गांव – जगमग गांव योजना’ की शुरुआत की गई थी. वही अब इस योजना से इन गाँवों को फायदा देख इस योजना में अन्य 49 गाँवो को भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शामिल करने का फैसला लिया गया है.

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 केवी के 23 फीडरों से 49 गावों में बिजली उपलब्ध होगी

इनमें भिवानी जिले के 29 गांवों की लिस्ट

  • सिंघानी
  • मीठी
  • मतानी
  • मोरकां
  • ढाणी बकरान
  • माधोपुरा
  • हेतमपुरा
  • केहरपुरा
  • टिटानी
  • मालवास कुहाड़
  • मालवास देवसर
  • कुसंबी
  • धांगर
  • चंदावास
  • झुंडावास
  • बाबरवास
  • उमरवास
  • भेरीवास
  • जीतपुरा
  • लाडावास
  • लोहानी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.