हरियाणा में 32 हजार पदों पर होगी बड़ी भर्ती, CET मेरिट उम्मीदवारों को मिलेगी मनपसंद नौकरी

चंडीगढ़ | हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल समापन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर भर्ती करेगा. जानकारी के लिए बता दे कि इसकी समीक्षा की जा रही है. सीईटी में मेरिट वाले उम्मीदवारों से पूछा जाएगा कि उन्हें किस पद पर नौकरी चाहिए. उम्मीदवारों की सहमति के बाद भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

HSSC

यदि अभ्यर्थी योग्यता के अनुसार, एक पद पर सहमत होते हैं तो अन्य पदों के लिए आवेदन कम होंगे. किसी तरह की छंटनी होगी. इससे आयोग का समय भी बचेगा और सभी उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार अवसर मिलेगा. अब तक टॉपर्स उम्मीदवार हर परीक्षा में शामिल होते हैं और पास होते हैं. परीक्षा के आधार पर या तो नौकरी में शामिल नहीं होते हैं या करने के बाद छोड़ देते हैं. आयोग के पास ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं कि नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवार उसे छोड़कर दूसरी नौकरी में लग जाते हैं. यह पोस्ट को ब्लॉक कर देता है.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

प्रारंभ में इन भर्तियों के लिए 90 विभागों और 93 निगम-बोर्डों में 453 श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. विभिन्न विभागों में उप निरीक्षक, जेई, सहायक प्रबंधक, उप अग्निशमन अधिकारी, श्रम निरीक्षक, मोटर वाहन निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, पटवारी के नगर सचिव और लिपिक सहित अन्य पद शामिल हैं. डेढ़ महीने की सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग इन पदों पर विज्ञापन देगा.

चार बार कॉल करने के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती

फिलहाल आयोग तैयारी कर रहा है कि सीईटी में चार गुना मेरिट वाले उम्मीदवारों को ग्रुप सी भर्ती के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवारों ने इस मामले को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सीईटी में चार बार की बजाय जो भी परीक्षा पास करे उसे स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका मिले. हरियाणा सरकार इस पर विचार कर रही है और अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही तस्वीर साफ होगी.

सीईटी के आधार पर ग्रुप सी के 32 हजार पद जल्द भरे जाएंगे. नियमित बैठकें की जा रही हैं. प्रत्येक विभाग के पदों की सूची तैयार की जा रही है. पदों के विज्ञापन के बाद टॉपर्स उम्मीदवारों की सहमति मांगी जाएगी कि वे किस पद के लिए भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. उम्मीदवारों की सहमति के बाद ही स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा- भोपाल सिंह खदरी, अध्यक्ष, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

इन पदों पर होगी भर्ती

ग्रुप सी में उप निरीक्षक, जेई, सहायक प्रबंधक, उप अग्निशमन अधिकारी, श्रम निरीक्षक, मोटर वाहन निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, नगर सचिव, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, सहायक सूचना सार्वजनिक सहित सभी विभागों, निगमों और बोर्डों के कुल 453 पद हैं.

अधिकारी, विद्युत निगम सहायक विधि अधिकारी, लाइब्रेरियन, एचएसआईआईडीसी में लाइनमैन सहायक प्रबंधक सांख्यिकीय सहायक, सांख्यिकीय निरीक्षक, फार्मासिस्ट, प्लांट ऑपरेटर, प्रूफ रीडर (हिंदी, अंग्रेजी पंजाबी, उर्दू), प्रेस मैकेनिक, रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंड तकनीशियन, श्रम निरीक्षक, कानूनी सहायक , सीनियर ऑडिटर, सीनियर मॉडेलर, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, शिफ्ट अटेंडेंट, APHW, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, पटवारी, कैनाल पटवारी, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, लैब असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्निशियन, जूनियर कोच, स्टाफ नर्स, सामाजिक शिक्षा और पंचायत अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.

इनके साथ ही अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, अकाउंट क्लर्क, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर, वास्तु असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन असिस्टेंट (सिविल), ऑपरेटर कम मैकेनिक, सब डिविजनल क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी और अंग्रेज़ी के पदों पर भर्ती की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.