Haryana CET Exam Centre: हरियाणा के 5 जिलों में नहीं होगी CET परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया इनकार

चंडीगढ़। Haryana CET Exam Centre| हरियाणा के 5 जिलों में सबसे ज्यादा नकल होती है. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करा रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस कारण से इन जिलों में पेपर सेंटर बनाने से मना कर दिया है. इन जिलों में रोहतक, जींद, नूह, चरखी दादरी और झज्जर शामिल है. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हमारी जांच में भी इन जिलों में नकल होने के ज्यादा मामले मिले हैं.

डेढ़ महीने में आ जाएगा रिजल्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा है इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2 सप्ताह में परीक्षा का आयोजन होगा परीक्षा का परिणाम भी जल्द आ जाएगा. उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने के भीतर ही परीक्षा जांच कर दी जाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ सीएम की मीटिंग

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. सीएम ने परीक्षा का आयोजन कर रही एजेंसी को फुलप्रूफ तैयारियां करने को कहा है. साथ ही हिदायत दी है. कि एग्जाम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को डेली रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए हैं.

2 नवंबर को जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट देने वाले भारतीयों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एम सूचना जारी की है. एचएसएससी की ओर से कहा गया है कि एग्जाम की तैयारियां पूरी हो चुकी है. अभ्यार्थी 2 नवंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे साथ ही आज परीक्षा केंद्र भी अलॉट कर दिए जाएंगे.

संडे को जारी होंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पहले सूचना दी गई थी. कि रविवार को एडमिट कार्ड जारी होंगे लेकिन रविवार को देर रात तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुए. इसके बाद मैसेज वायरल होने लगा कि एग्जाम रद्द कर दिया गया है. लेकिन HSSS ने स्पष्ट कर दिया है. कि तय समय पर ही एग्जाम आयोजित होगी.

यह एग्जाम का शेड्यूल

5 और 6 नवंबर को परीक्षा दो शिफ्टो में होगी सुबह परीक्षा का समय 10:00 से 11:45 तक रहेगा. जिसका रिर्पोटिंग टाइम 8:00 रहेगा. और दूसरी शिफ्ट का पेपर 3:00 से लेकर 4:45 तक होगा इसका रिर्पोटिंग टाइम 1:30 रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.